सुपौल। बीरपुर (सुपौल) स्थित कोसी क्लब मैदान में बीसीए सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट सुपर लीग में आज तीसरे मैच का दूसरा दिन पहले दिन नाबाद रहे त्रिपुरारी 38 और आयुष 26 ने दिन के खेल का आगाज किया। त्रिपुरारी ने अपना अर्ध शतक पूरा किया वही आयुष 47 रन पर सुमन का दूसरा शिकार बने। त्रिपुरारी 50 के बाद अपनी पारी को आगे नहीं ले जा सके। सुमन कुमार के तीसरे शिकार के रूप में पवेलियन लौट गए। वही आयुष के विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी करने आए अल्तमिश ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक जमाया। अल्तमिस के 180 रनो की पारी में नवनीत 33 मो फिरोज 33 सुभाष ने 27 रन बनाकर टीम तथा अल्तमीस के पारी को आगे बढ़ाने में अपना योगदान दिया। दरभंगा डीसीसी 400 रन बनाकर अपने सभी विकेट खो दिए वही वही रेस्ट ऑफ सेंट्रल जोन की तरफ से सुमन कुमार को 7, नमन प्रतीक और हर्षित को 1-1 सफलता मिली। अपनी दूसरी पारी खेलने उतरी रेस्ट ऑफ सेंट्रल जोन की टीम के बल्लेबाजी को खराब रोशनी के कारण खेल रोकना पड़ा। मैच में निर्णायक के भूमिका में बीसीए पैनल के संजय कुमार सिंह और आशीष कुमार सिन्हा वही डिजिटल स्कोरर बीसीए के रूप में मुकेश और प्रत्यक्ष प्रसारण के लिए राम कुमार तथा मैच संचालक के रूप में दिनेश कुमार सिंह, पिच क्यूरेटर मंटू और राजीव नंदन सहित सुपौल डीसीए के सभी पदाधिकारी मौजूद थे।
बीरपुर स्थल
दरभंगा डीसीए पहली पारी – 400/10 (86 ओवर)
अल्तमिश – 180
त्रिपुरारी – 50
आयुष – 47
कटोरा
सुमन – 120/7
हर्षित 12/1
दरभंगा डीसीए में 161 रनों की बढ़त।