पटना। बिहार के खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाते हुए 37वीं सबजूनियर बालक राष्ट्रीय हैंडबॉल चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। असम की राजधानी गुवाहाटी में चल रही रही इस चैंपियनशिप के क्वार्टरफाइनल में बिहार ने उत्तरप्रदेश को 27-15 से पराजित किया। बिहार की ओर से अमन ने 6, रौशन ने 6,दीपक ने 5,सचिन ने 3,आदित्य ने 3,मुकेश ने 2 और धर्मेंद्र ने 2 अंक हासिल किये। सेमीफाइनल में बिहार का मुकाबला मध्यप्रदेश से होगा।
खेलढाबा.कॉम, खेल पत्रकार की सोच और बहुत सारे खेल प्रेमियों के सुझाव व साथ का परिणाम है। बड़े निवेश की खेल वेबसाइट्स की भीड़ में खेलढाबा.कॉम के अलग होने की यह भी एक बड़ी वजह है। तो, जिले-कस्बों से बड़े आयोजनों तक की कवरेज के लिए जुड़े रहें खेलढाबा.कॉम से।