पटना। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में खेली जा रही बीसीए सीनियर क्रिकेट टूर्नामेंट के सुपर लीग में पटना के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में रेस्ट ऑफ वेस्टर्न जोन के प्रशांत सिंह ने अर्धशतक जमाया जबकि शकीबुल गणि मात्र 1 रन से शतक से चुके गए। रेस्ट ऑफ वेस्टर्न जोन की टीम ने अपनी पहली पारी में 79.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 231 रन बना लिये हैं। पहले दिन की खेल समाप्ति के समय तक पटना ने 8 ओवर में 1 विकेट पर 27 रन बना लिये हैं। शशीम राठौर 20 और श्लोक कुमार 5 रन बना कर खेल रहे हैं। आशीष कुमार मात्र 2 रन बना आउट हुए।
स्थानीय मोइनुल हक स्टेडियम में गुरुवार से शुरू इस तीनदिवसीय मुकाबले में टॉस रेस्ट ऑफ वेस्टर्न जोन ने जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। शुरुआत अच्छी रही। सलामी बल्लेबाज अभिषेक कुमार और प्रशांत सिंह के बीच 49 रन की शानदार हुई। इस जम रही जोड़ी को पवन ने अभिषेक को श्लोक के हाथों कैच करवाया। इसके बाद प्रशांत को उत्कर्ष का साथ मिला। इन दोनों ने पारी को आगे बढ़ाया। उत्कर्ष के रूप में रेस्ट ऑफ वेस्टर्न जोन को दूसरा झटका लगा। उत्कर्ष ने 33 रन की पारी खेली। पिछले मैच में शतकीय पारी खेलने वाले सचिन कुमार सिंह मात्र 1 रन पर सूरज के शिकार बने। सचिन के आउट होने के बाद शकीबुल प्रशांत का साथ देने आये पर अभी टीम के स्कोर दस रन का ही इजाफा हुआ था कि रेस्ट ऑफ वेस्टर्न जोन को प्रशांत सिंह के रूप में वेस्टर्न जोन को चौथा झटका लगा। इसके बाद वेस्टर्न जोन दो और लगातार झटके लग गए। इस झटके को शकीबुल और आदित्य ने संभाला और पारी का स्कोर 79.3 ओवर में 231 रन तक सभी विकेट खोकर पहुंचाया। शकीबुल गणि ने 49 और आदित्य ने 35 रन बनाये। पटना की ओर से सूरज कश्यप ने 49 रन देकर 3,राहुल राठौर ने 48 रन देकर 2 विकेट चटकाये।
पटना की पारी की शुरुआत खराब रही। सलामी बल्लेबाज आशीष मात्र 2 रन पर आउट हो गए। पहले दिन का खेल खत्म होने के समय तक पटना ने 8 ओवर में 1 विकेट पर 27 रन बना लिये हैं। शशीम राठौर 20 और श्लोक 5 रन बना कर खेल रहे हैं।
संक्षिप्त स्कोर
रेस्ट ऑफ वेस्टर्न जोन पहली पारी : 79.3 ओवर में 231 रन, अभिषेक कुमार 25,प्रशांत सिंह 68, उत्कर्ष 33,शकीबुल 49,प्रशांत श्रीवास्तव 9,आदित्य 35, पटना गेंदबाजी : सूरज कश्यप 3/49, राहुल राठौर 2/48, मलय राज 1/40,पवन कुमार 1/14,शशीम राठौर 1/21,श्लोक कुमार 1/6
पटना पहली पारी : 8 ओवर में 1 विकेट पर 27 रन, आशीष 2, शशीम राठौर नाबाद 20, श्लोक कुमार नाबाद 5, रेस्ट ऑफ वेस्टर्न जोन गेंदबाजी : बादल कनौजिया 1/13