महेंद्रगढ़ (हरियाणा) के श्रीकृष्णा सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शुक्रवार से अम्योचर कबड्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा 69वीं सीनियर राष्ट्रीय महिला कबड्डी प्रतियोगिता के दूसरे दिन 20 मुकाबले खेले गए। मेजबान हरियाणा और झारखंड के बीच हुए मुकाबले में दर्शकों की सांसें थमी रहीं। प्रथम हॉफ से पहले मेजबान टीम हावी रही, लेकिन दूसरे हाफ तक झारखंड की टीम ने बेहतरीन वापसी की। इसके बाद झारखंड के खिलाड़ियों की सूझबूझ के चलते हरियाणा 36-35 के मुकाबले एक अंक से हार गया।
इसके पहले झारखंड ने ओड़िशा को 44-18 से पराजित किया था
69वीं सीनियर राष्ट्रीय महिला कबड्डी चैम्पियनशिप के परिणाम, दिन 2:
मैच 10: गोवा ने जम्मू-कश्मीर को 51-8 से हराया (पूल बी)
मैच 11: उत्तर प्रदेश ने दिल्ली को 34-33 से हराया (पूल ए)
मैच 12: झारखंड ने ओडिशा को 44-18 से हराया (पूल सी)
मैच 13: तेलंगाना ने आंध्र प्रदेश (एसएएपी) को 52-25 (पूल एच) से हराया
मैच 14: गुजरात ने केरल को 24-22 से हराया (पूल डी)
मैच 15: छत्तीसगढ़ ने मध्य प्रदेश को 49-37 से हराया (पूल ई)
मैच 16: बका (पश्चिम बंगाल) ने विदर्भ को 57-16 (पूल एफ) से हराया
मैच 17: महाराष्ट्र ने उत्तरांचल को 49-25 से हराया (पूल जी)
मैच 18: कर्नाटक ने पुडुचेरी को 57-19 से हराया (पूल जी)
मैच 19: बिहार ने तेलंगाना को 45-34 से हराया (पूल एच)
मैच 20: चंडीगढ़ ने आंध्र प्रदेश (एसएएपी) को 57-21 (पूल एच) से हराया
मैच 21: भारतीय रेलवे ने गोवा को 52-35 से हराया (पूल बी)
मैच 22: झारखंड ने हरियाणा को 36-35 से हराया (पूल सी)
मैच 23: राजस्थान ने गुजरात को 48-15 से हराया (पूल डी)
मैच 24: हिमाचल प्रदेश ने दिल्ली को 49-21 से हराया (पूल ए)
मैच 25: पंजाब ने छत्तीसगढ़ को 35-22 से हराया (पूल ई)
मैच 26: तमिलनाडु ने बाका (पश्चिम बंगाल) को 35-31 (पूल एफ) से हराया
मैच 27: उत्तरांचल ने पुडुचेरी को 42-18 से हराया (पूल जी)
मैच 28: महाराष्ट्र और कर्नाटक 22-22 से बराबरी पर (पूल जी)
मैच 29: चंडीगढ़ ने तेलंगाना को 42-31 से हराया (पूल एच)
मैच 30: बिहार ने आंध्र प्रदेश (एसएएपी) को 38-13 (पूल एच) से हराया