मूल रुप से कटिहार के रहने वाले वसीम अहमद वर्तमान में जलपाईगुड़ी साई में सीनियर एथलेटिक्स प्रशिक्षक के साथ केंद्र प्रभारी भी हैं
वर्ल्ड एथलेटिक्स द्वारा 10 मार्च से 17 मार्च तक एनएसएनआईएस पटियाला(पंजाब) में संपन्न सीईसीएस वर्ल्ड लेवल 2 एथलेटिक्स प्रशिक्षक प्रशिक्षण कोर्स में मूल रूप से बिहार के कटिहार जिले के निवासी वसीम अहमद खान जो वर्तमान में भारतीय खेल प्राधिकरण,जलपाईगुड़ी में सीनियर एथलेटिक्स प्रशिक्षक के साथ केंद्र प्रभारी हैं थ्रो ग्रुप में लिखित एवं मौखिक परीक्षा उत्तीर्ण कर वर्ल्ड एथलेटिक्स लेवल 2 कोच बन गए। साथ ही वर्ल्ड एथलेटिक्स लेवल 3 के लिए अर्हता हासिल कर बिहार राज्य का नाम रौशन किया।
कोर्स के अवसर पर मिस्टर अबांग (मलेशिया), अलवर्ट मिलर (फिजी),गुंटर लांगते (जर्मनी),द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता भारतीय एथलेटिक्स टीम के मुख्य कोच राधा कृष्ण नायर, अर्जुन पुरस्कार विजेता शक्ति सिंह, एन एस एन आई एस की कल्पना शर्मा समेत अन्य उपस्थित थे।
इसके पूर्व वसीम अहमद खान , बूटाबेस्ट, हंगरी में आयोजित एथलेटिक्स कोचिंग कोर्स, पटियाला सी. ई. सी. एस. लेवल 1 एथलेटिक्स प्रशिक्षक प्रशिक्षण कोर्स समेत कई कोर्स भी कर चूके हैं। वसीम अहमद खान के अधिनस्थ अंजनी कुमारी समेत दर्जनों खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय मुकाम हासिल किया है। इस उपलब्धि पर खेल राज्य के खेल प्रेमियों ने बधाई दी।





