17 C
Patna
Sunday, December 22, 2024

पटना के गोला रोड में खुल रहा है फुटबॉल व क्रिकेट की एकेडमी, नाम है Sports Square

पटना। पटना समेत पूरे बिहार के क्रिकेट व फुटबॉल प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है। फुटबॉल और क्रिकेट के खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की मैदान और ट्रेनिंग की सुविधा देने के उद्देश्य से पटना के गोला रोड में एक एकेडमी खुलने जा रही है। यह एकेडमी पूरी तरह एस्ट्रो टर्फ से बनी होगी। एकेडमी का नाम है Sports Square।

इस एकेडमी में तीन एस्ट्रो टर्फ क्रिकेट पिच है जिस पर आप जम कर प्रैक्टिस कर सकते हैं। इसके अलावा बॉलिंग मशीन, वीडियो एनालिस्ट की सुविधा भी यहां उपलब्ध है। लगभग 10, 000 स्क्वायर फीट में फैले इस एकेडमी में फील्डिंग और कैच की प्रैक्टिस आप बेधड़क कर सकते हैं। आपको चोट लगने का भी डर नहीं रहेगा।

फुटबॉल के लिये अलग से 20,000Dtex One of the Worlds best Fifa certified turf लगा हुआ है जो बच्चों के पैरों को चोट से बचायेगा। फाइव ए साइड और सेवन ए साइड बॉक्स फुटबॉल आराम से खेल सकते हैं।

क्रिकेट और फुटबॉल की ट्रेनिंग क्वालिफाइड और एक्सपरियंस कोच के देख रेख में होगी, जो प्रशिक्षुओं के skills के ऊपर काम करेंगे। प्रशिक्षुओं को therotical और practical नॉलेज मिलेगा और उनके fundamentals skills को बढ़ाया जायेगा।
इन सबों के अलावा क्रास फिट ट्रेनिंग, योगा,जुंबा भी सिखाया जायेगा। इस एकेडमी में आप 24 घंटे अभ्यास कर सकते हैं। लाइटिंग की उत्तम व्यवस्था है। बॉल ब्वॉय की व्यवस्था है। अविभावकों को बैठने के लिए सिटिंग लाउंज है। कैफ और वाई-फाई की भी व्यवस्था है।

बॉक्स फुटबॉल और क्रिकेट के लिए आप ग्राउंड की बुकिंग करा कर मैच का भी आनंद उठा सकते हैं।

Sports Square के ऑनर सह क्रिकेटर ऋत्विक शांतन ने बताया कि हमारा उद्देश्य है कि बिहार के क्रिकेटरों को अभ्यास करने के लिए बेहतर सुविधा मिले। उन्होंने बताया कि हमारे एकेडमी की ‘पंच लाइन’ है प्रैक्टिस-प्ले-परफॉर्म। दिल्ली विश्वविद्यालय क्रिकेट टीम के सदस्य रहे ऋत्विक शांतन ने बताया कि अपने ओपनिंग ऑफर हमारी एकेडमी की ओर से दिया गया है। आप अपने टैलेंट को दिखा कर अकादमी के तरफ से Scholarship पा सकते हैं। ब्लिट्ज कैंप के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। विशेष जानकारी के लिए इच्छुक व्यक्ति मोबाइल नंबर 9939635156 और 7004217876 पर संपर्क कर सकते हैं।

इस एकेडमी का पता है-
स्पोर्ट्स स्क्वायर, पटना
टी पॉइंट के पास, गोला रोड, शिकागो पिज्जा के सामने, गोला रोड, पटना-801503
संपर्क नंबर-7004217876 और 9939635156

This image has an empty alt attribute; its file name is adv-Cricketershop.com_-1-1024x576.jpg

This image has an empty alt attribute; its file name is adv-kabaddi-1024x654.jpg

This image has an empty alt attribute; its file name is adv-aurnoday-academy-724x1024.jpg

This image has an empty alt attribute; its file name is adv-St-Pauls-International-High-School-1-scaled.jpg

This image has an empty alt attribute; its file name is adv-alpha-1-1024x1024.jpg

This image has an empty alt attribute; its file name is Bihar-Cambridge-Cricket-Academy-8.jpeg

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!
Verified by MonsterInsights