पटना। टर्निग प्वायंट द्वारा आगामी 22 मार्च से कृष्णा स्टेडियम, खेमनीचक में आयोजित होने वाली स्कूल क्रिकेट लीग अंडर-15 में भाग लेने वाली और चार टीमों के प्लेयरों का लिस्ट जारी कर दी गई है।
यह जानकारी आयोजन अघ्यक्ष सह मेजबान टर्निग प्वायंट के एमडी विजय शर्मा ने दी। श्री शर्मा ने कहा कि इस लीग में कुल 12 टीमें हिस्सा लेंगी।
उन्होंने बताया कि इस टूर्नामेंट में प्रत्येक दिन मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार डीएलसीएल की ओर से दिया जायेगा। साथ ही महा विद्या ग्लोबल स्कूल की ओर से प्लेयरों के लिए अल्पाहार की व्यवस्था की गई है।
टीमों के प्लेयरों के नाम इस प्रकार हैं-
बीबीआईटी थंडरबोल्ट
साहिल कुमार, प्रियांशु प्रतीक, आदर्श राज, अविनाश कुमार, नितिन कुमार, कुमार शान, वैभव शांडिल्य, मो फरहान, जेरिन ब्रानडॉन किस्कू, युवराज सिंह, अंकित राज, अग्रनी कुमार, सत्यम कुमार।
ऑक्सफोर्ड सुपर किंग्स
मयन कुमार राज, केशव कुमार, राधे श्यमा, प्रियांशु कुमार आजाद,आदित्य रजा, शहरयार नफीस बाबू, यश राज, मिहिर कुमार, निखिल राज, सुधांशु कुमार, अगस्त्य कुमार, संतोष कुमार यादव, तेजस कुमार।
जेआईएस जाबांज
अमित कुमार, रितिक गोपाल, अर्श अद्योत जायसवाल, सत्यम कुमार पांडेय, अभिषेक कुमार पटेल, अरुणव, प्रिंस राज, स्वराज शर्मा, तन्मय श्रीवास्तव, हिमांशु राज गुप्ता,कन्हैया सिंह, नीरज कुमार, शिवम कुमार।
एचआईटी नाइटराइडर्स : हरिओम राज, सोनू कुमार, शिवम यादव, रवि कुमार, अद्वय वर्धन, अभिनव कुमार, सत्यम राज, आदित्य राज, उत्कर्ष राज, पीयूष सोनी, मोहित श्रीवास्तव, आयुष राज, सुजल कुमार।





