बिहार क्रिकेट संघ के द्वारा सुपौल के वीरपुर में आयोजित बीसीए सुपर लीग के मुकाबले के लिए बेगूसराय जिला क्रिकेट टीम के 16 सदस्य खिलाड़ी की घोषणा बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ तदर्थ कमेटी के चेयरमैन मृत्युंजय कुमार वीरेश ने किया। जो इस प्रकार है-
दानिश आलम( कप्तान), राम विनित शरण (उप कप्तान), मुरारी कुमार, रोहन कुमार सिंह, निशित कुमार, भरत कुमार, आदित्य सोनी, पवन कुमार, राहुल कुमार, मो इम्तियाज आलम, अतुल प्रकाश, सर्वजीत यादव, शुभम कुमार, इफ्तिखार आलम, जितेंद्र कुमार, शिवम कुमार शामिल है। कोच-ललन लालित्य। मैनेजर-प्रेम रंजन पाठक।
वीरेश ने बताया कि यह सुपर लीग का मुकाबला सुपौल के बीरपुर में खेला जाएगा। बेगूसराय का पहला मुकाबला 15 मार्च को भागलपुर के साथ होगा।
बेगूसराय की टीम सुपर लीग के मुकाबले में कुल 3 मैच खेलेगी इसमें पहला मैच 15 मार्च को सुपौल के वीरपुर में भागलपुर के साथ खेलेगी और वही दूसरा मैच 20 मार्च को पूर्णिया में मिथिला जोन के साथ खेलेगी और तीसरा मैच मगध जोन से 14 अप्रैल को पटना में खेलेगी।