पटना। बिहार क्रिकेट संघ से मान्यता प्राप्त प्रथम स्ट्रेट ड्राईव आमंत्रण महिला क्रिकेट प्रतियोगिता का ग्रैंड फाइनल टीम गोदावरी और टीम गंगा के बीच खेला जायेगा।
स्थानीय ऊर्जा स्टेडियम में निशु इंटरप्राइजेज के बैनर तले खेली जा रही इस प्रतियोगिता में सभी 3 मैच जीत कर 12 अंक हासिल करते हुए गोदावरी की टीम ने अजेय रहते हुए शीर्ष स्थान हासिल किया जबकि 8 अंक लेकर टीम गंगा दूसरे स्थान पर रही। टीम नर्मदा ने एक मैच जीती। कावेरी टीम का खाता नहीं खुला।
स्ट्रेट ड्राईव के उपाध्यक्ष प्रेमनाथ खन्ना ने बताया कि फाइनल मुकाबला मंगलवार को सुबह 11 बजे से खेला जायेगा। मीडिया संयोजक रुपक कुमार ने बताया कि चार बजे पुरस्कार वितरण समारोह होगा जिसमें पटना की मेयर श्रीमती सीता साहू मुख्य अतिथि होंगी जबकि डिप्टी मेयर रेशमी वर्मा विशिष्ट अतिथि होंगी।
सोमवार को खेले गए पहले मुकाबले में टीम गोदावरी ने टीम को सात विकेट से पराजित किया। दूसरे मैच में टीम नर्मदा ने टीम टीम कावेरी को दो विकेट से पराजित किया।

टीम गोदावरी बनाम टीम गंगा
इस मैच में टीम गंगा ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 22 ओवर में सभी विकेट खोकर 8 विकेट पर 70 रन बनाये। सर्वाधिक 21 रन निक्की कुमारी ने बनाया। मुस्कान कुमारी वर्मा ने 18 रन की पारी खेली खेली। टीम गोदावरी की ओर से अर्पणा ने 15 रन देकर चार विकेट चटकाये।
जवाब में टीम गोदावरी ने 12.3 ओवर में तीन विकेट पर 71 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। अपूर्वा ने 43 रन बनाये। विजेता टीम की ओर से चार विकेट चटकाने वाले अर्पणा को कन्हैया कुमारी सिन्हा ने प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
टीम कावेरी बनाम टीम नर्मदा
इस मैच में टॉस टीम कावेरी ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए 22 ओवर में छह विकेट पर 84 रन बनाये। प्रीति प्रिया ने 28 रन बनाये। शोभना साकेत ने 14 रन की पारी खेली। टीम नर्मदा की ओर से प्रीति और शिखा ने दो-दो विकेट चटकाये।
जवाब में टीम नर्मदा ने याशिता सिंह ने 50 रनों की मदद से 22 ओवर में 8 विकेट पर 85 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। डॉली कुमारी ने 12 रन बनाये। टीम कावेरी की ओर से प्रीति प्रिया और रुपा कुमारी ने 3-3 विकेट चटकाये। दूसरे मैच में निशू इंटरप्राइजेज के मयंक शर्मा और निशांत ने नर्मदा टीम की याशिता सिंह को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया।
संक्षिप्त स्कोर
पहला मैच
टीम गंगा : 22 ओवर में 8 विकेट पर 70 रन, निक्की कुमारी 21,मुस्कान कुमारी वर्मा 18, अपूर्वा 2/8,प्रिया 1/7, अर्पणा 4/15
टीम गोदावरी : 12.3 ओवर में तीन विकेट पर 71 रन,अपूर्वा 43, अतिरिक्त 13 रेखा 1/13, कुमारी निष्ठा 1/14, अंजलि 1/8
दूसरा मैच
टीम कावेरी : 22 ओवर में छह विकेट पर 84 रन, शोभना साकेत 14,प्रीति प्रिया 28, शिखा 2/6,प्रीति 2/7,सागरिका 1/15
टीम नर्मदा : 22 ओवर में 8 विकेट पर 85 रन, डॉली 12,याशिता सिंह 50, पूजा 1/30,प्रीति 3/8, रुपा कुमारी 3/7