पटना। महाराष्ट्र के नागपुर में आयोजित 33वीं सीनियर राष्ट्रीय सेपक टाकरा जिसका आयोजन 1 अप्रैल से 5 अप्रैल तक नागपुर, महाराष्ट्र में किया जा रहा है। इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बिहार राज्य के प्रतिनिधित्व करने हेतु रविवार 12/03/22 एवं 13/03/2022 को संध्या 4 बजे से खिलाड़ियों का चयन कंकड़बाग स्थित गुलमोहर पार्क में सेपक टाकरा फैंस क्लब पटना के मैदान पर होगा
चयनित खिलाड़ियों का प्रशिक्षण शिविर 15/03/2023 से 29/03/2023 तक पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, कंकड़बाग में अयोजित होगा।
ऑल बिहार सेपक टाकरा एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी श्री बिजय कुमार शर्मा ने बताया कि ट्रायल में विभिन्न जिलों के करीब 50 खिलाड़ियों की प्रतिभागिता संभावित है ।
चयन समिति में भूतपूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी सह नालन्दा जिला सचिव अजीत,कुमार ,अमित प्रकाश, बिक्की कुमार, भूतपूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी सह कटिहार जिला सचिव सोनु कुमार,वरिष्ठ महिला खिलाड़ी ममता सिंह , राष्ट्रिय निर्णायक सह पटना जिला सचिव श्री अरूण कुमार तथा बिहार सेपक टाकरा संघ के जनरल सेक्रेटरी श्री बिजय कुमार शर्मा सामिल होंगे।
बिहार सेपक टाकरा संघ के जनरल सेक्रेटरी श्री बिजय कुमार शर्मा ने बताया की चयन प्रक्रिया के मुख्य अतिथि श्री संजय कुमार (उप निदेशक, कला संस्कृति एवं युवा विभाग , बिहार सरकार ) होंगे।





