पटना। गोपालगंज जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रही गोपालगंज जिला क्रिकेट लीग में बुधवार को खेले गए मैच में देव क्रिकेट क्लब ने वारियर्स क्रिकेट क्लब को 24 रन से पराजित किया।
टॉस देव क्रिकेट क्लब ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए 30 ओवर में सात विकेट पर 238 रन बनाये। सूरज प्रकाश ने नाबाद 89 रन बनाये। सचिन कुमार सिंह ने 17, शाश्वत गिरि ने 10,अनुभव श्रीवास्तव ने 45,आदित्य कुमार पांडेय ने 37 और अतिरिक्त के सहारे 24 रन बने। वारियर्स क्रिकेट क्लब की ओर से अमरेश कुमार ने 40 रन देकर 1,आशीष रंजन श्रीवास्तव ने 4 रन देकर 1,मेहताब ने 16 रन देकर 1, अलियास ने 28 रन देकर 1, विक्की यादव ने 71 रन देकर 2 और मोहम्मद वाजिद हुसैन ने 42 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
जवाब में वारियर्स क्रिकेट क्लब की टीम 28.4 ओवर में 214 रन पर ऑल आउट हो गई। मेहताब ने 45,सोमिल ने 28,अजीत सिंह ने 32,विशाल कुमार यादव ने 50, अतिरिक्त 29 रन बनाये। दिलीप कुमार ने 19 रन देकर 1,प्रशांत श्रीवास्तव ने 26 रन देकर दो, विपुल ने 24 रन देकर 3 और सचिन कुमार सिंह ने 44 रन देकर 3 विकेट चटकाये। प्लेयर ऑफ द मैच विपुल बने।