हाजीपुर। अभियंता अजीत कुमार आजाद मेमोरियल राज्यस्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में शुक्रवार को प्रतियोगिता का दूसरा सेमीफाइनल मैच दानापुर एव मुजफ्फरपुर के बीच खेला गया। जिसमें मुजफ्फरपुर की टीम को दानापुर की टीम ने पराजित कर फाइनल का टिकट कटा लिया। प्रतियोगिता का फाइनल मैच रविवार को खेला जाएगा।
वैशाली प्रखंड के भगवानपुर रत्ती गांव में स्थित डॉ जेपी सिन्हा स्टेडियम में आयोजित मैच का टॉस मुफ्फरपुर की टीम ने जीता तथा पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुजफ्फरपुर की टीम ने सभी विकेट के नुकसान पर 151 रनो का स्कोर खड़ा किया। अपनी टीम के लिए रिशु ने 31 रन, जितेंद्र जीतू ने 30 रन, कुणाल कुमार ने 21 रन तथा सन्नी कुमार ने 20 रनो का योगदान किया।
दानापुर की टीम के लिए उज्ज्वल कुमार ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 05 विकेट, उज्जवल कुमार सिन्हा ने 3 विकेट तथा आकाश कुमार ने 02 विकेट लिए।
152 रनो के विजय लक्ष्य को प्राप्त करने उतरी दानापुर की टीम ने 08 विकेट के नुकसान पर विजय लक्ष्य को प्राप्त कर लिया और यह मैच 02 विकेट से जीत लिया। अपनी टीम के लिए कुमुद रंजन ने 38 रन, शुभम शर्मा ने 29 रन एवं अमन अविनाश ने 19 रनों का योगदान किया।
मुजफ्फरपुर टीम के लिए अमित बाबा ने 04 विकेट, सन्नी ने 03 विकेट लिए। विजेता टीम के उज्ज्वल कुमार को मीना पांडेय ने मैन ऑफ दी मैच का पुरस्कार दिया। इस मौके पर निगरानी विभाग के इंस्पेक्टर विजय पाण्डेय, बुद्धा वर्ल्ड स्कूल के निदेशक कृष्ण कुमार, पूर्व प्रमुख हेमंत कुमार, मिथिलेश कुमार आदि उपस्थित थे।
प्रतियोगिता का फाइनल मैच रविवार को खेला जाएगा। पुरस्कार वितरण समारोह में खेल मंत्री जितेंद्र राय, महुआ के विधायक डा मुकेश रौशन, वैशाली के विधायक सिद्धार्थ पटेल, राष्ट्रीय युवा विकास परिषद के अध्यक्ष किशलय किशोर समेत काफी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे। प्रतियोगिता का फाइनल मैच पटना एव दानापुर के बीच खेला जाएगा