बेगूसराय। बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में खेली जा रही बेगूसराय जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में
बुधवार को खेले गए मैच में बरौनी क्रिकेट क्लब और गढ़पुरा क्रिकेट क्लब ने जीत हासिल की। बरौनी क्रिकेट क्लब ने श्री कृष्ण सिंह क्रिकेट क्लब को 8 विकेट से हराया। सुमन (90 रन) मैन ऑफ द मैच बने। गढ़पुरा क्रिकेट क्लब ने बेगूसराय नगर क्रिकेट क्लब को 77 रन से हराया। कोविद शर्मा बने मैन ऑफ द मैच।
श्री कृष्ण सिंह क्रिकेट क्लब के कप्तान ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। श्री कृष्ण सिंह क्रिकेट क्लब की तरफ से राम विनीत शरण ने शानदार अर्धशतक लगाते हुये 69 रन बनाये जिसकी मदद से श्रीकृष्ण सिंह क्रिकेट क्लब की टीम 40 ओवर में 10 विकेट पर 186 रन बनाने में सफल रही। बरौनी क्रिकेट क्लब की ओर से मोहम्मद अनारुल और सरवजीत ने 2 विकेट अपने नाम किये।
जबाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी बरौनी क्रिकेट क्लब की टीम की ओर से सुमन 90 वहीं भरत ने 52 रन बनाये जिसकी बदौलत बरौनी क्रिकेट क्लब की टीम ने 25 ओवर में 187 रन बना कर 8 विकेट से मैच जीत लिया। श्री कृष्ण सिंह क्रिकेट क्लब की ओर से शिवम और हर्ष ने 1-1 विकेट लिया। मैन ऑफ द मैच सुमन को दिया गया।
ग्रीन पार्क क्रिकेट मैदान
गढ़पुरा क्रिकेट क्लब के कप्तान ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। गढ़पुरा क्रिकेट क्लब की तरफ कोविद शर्मा और पवन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाये कोविद शर्मा के 122 और पवन के 108 रन की बदौलत गढ़पुरा क्रिकेट क्लब की टीम 35 ओवर में 5 विकेट पर 277 रन बनाने में सफल रही। बेगूसराय नगर क्रिकेट क्लब की ओर से अंकित ने 3 विकेट अपने नाम किये।
जबाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी बेगूसराय नगर क्रिकेट क्लब की टीम की ओर से मुरारी ने शानदार 96 रन बनाये जिसकी बदौलत बेगूसराय नगर क्रिकेट क्लब की टीम 33.4 ओवर में 10 विकेट पर 200 रन ही बना सकी। गढ़पुरा क्रिकेट क्लब की ओर से प्रशांत और कोविद ने 3-3 विकेट लिये।