पटना। शुभम सिंह राजपूत (3 विकेट) व आर्यन चंद्रा (3 विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी और कप्तान दीपक कुमार (71 रन) की नाबाद अर्धशतकीय पारी की बदौलत पीएसी ने पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में जीएसी को 3 विकेट से पराजित किया।

सुमित एंड शर्मा स्पोट्र्स द्वारा प्रायोजित इस लीग के अंतर्गत मंगलवार को संपतचक के जेनेक्स क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड पर खेले गए मैच में जीएसी ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए 24.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 147 रन बनाये। जवाब में पीएसी ने कप्तान दीपक कुमार की शानदार बैटिंग की बदौलत पीएसी ने 30 ओवर में सात विकेट पर 148 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। 13 रन बनाने वाले और तीन विकेट चटकाने वाले विजेता टीम के शुभम सिंह राजपूत को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।

संक्षिप्त स्कोर
जीएसी : 24.4 ओवर में 147 रन पर ऑल आउट, कुमार रजनीश 22, विनीत सिंह 28,हर्ष राज 13,हर्षवर्धन 21,विवेक 17, अतिरिक्त 19, रौशन 1/42,उत्कर्ष 2/22, शुभम सिंह राजपूत 3/14, अमित पटेल 1/17, आर्यन चंद्रा 3/31

पीएसी : 30 ओवर में सात विकेट पर 148 रन, शुभम सिंह राजपूत 13, पीयूष 14, अमित पटेल 26, दीपक कुमार नाबाद 71,उत्कर्ष 14,अतिरिक्त 9, विवेक कुमार 1/35, शशि आनंद 2/22, अनूप कुमार 2/27, हिमांशु हरि 1/18