भुवनेश्वर। थ्रोबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में ओड़िशा थ्रोबॉल एसोसिएशन की मेजबानी में जहदेश्वरी क्लब, पुरी (ओड़िशा) के प्रांगण में फेडरेशन कप थ्रोबॉल चैंपियनशिप का आयोजन किया जायेगा। यह जानकारी ओड़िशा थ्रोबॉल एसोसिहशन के सचिव जितेंद्र नाथ दास ने दी। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता की तैयारी अंतिम चरण में है। खिलाड़ियों के रहने से लेकर खाने की उत्तम व्यवस्था की गई है। इस चैंपियनशिप में महिला और पुरुष वर्ग में 8-8 टीमें हिस्सा लेंगी।
थ्रोबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव नरेश मान ने बताया कि इसी चैंपियनशिप के दौरान 24 जनवरी को प्रयोग के तौर पर बीच थ्रोबॉल (महिला व पुरुष) का मैच भी होगा। इस चैंपियनशिप में इंडिया और इंडिया ए की टीमें आमने-सामने होंगी। उन्होंने कहा कि फेडरेशन अगले साल से बीच थ्रोबॉल की नेशनल चैंपियनशिप कराने पर भी विचार कर रही है।
उन्होंने बताया कि पुरी में 24 जनवरी को होने वाले बीच थ्रोबॉल चैंपियनशिप के दौरान थ्रोबॉल का एक नया रूप देखने को मिलेगा।