पटना। वीकेएस स्पोर्ट्स एकेडमी के तत्वावधान में आयोजित वीर कुंवर सिंह अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट में आज पूल बी लीग राउंड का पहला मुकाबला बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट अकैडमी और बिहार इंस्टीट्यूट ऑफ क्रिकेट के बीच खेला गया जिसमें बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी की टीम 107 रन से इस मुकाबले में जीत दर्ज की।
बिहार क्रिकेट संघ और पटना जिला क्रिकेट संघ से मान्यता प्राप्त वीर कुंवर सिंह अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट में शनिवार को खेले गए मैच में टॉस बिहार इंस्टीट्यूट ऑफ क्रिकेट की टीम ने जीता और पहले बॉलिंग करने का फैसला किया। पहले बॉलिंग करते हुए बिहार इंस्टीट्यूट ऑफ क्रिकेट की टीम ने बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी को 40 ओवर में 8 विकेट पर 268 रन पर रोका।
जबाब में उतरी बिहार इंस्टीट्यूट ऑफ क्रिकेट की टीम 31ओवर में 10 विकेट खोकर 161 रन ही बना सकी। और इस मुकाबले में सिर्फ 8 ओवर में 36 रन देकर 3 विकेट और 35 रन की लाजवाब पारी खेलने वाले अर्जुन सिंह को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मनोज यादव के द्वारा दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर :
बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट अकैडमी 268/8(40ओवर), अर्जुन सिंह 35 (35 बॉल), सोनू यादव 48 (55 बॉल),
एमडी आलम 28 (23 बॉल), प्रांकुल कृष्णा 3/48, सुमित कुमार 3/38, चंदन 1/33,
बिहार इंस्टीट्यूट ऑफ क्रिकेट : 161/10(31ओवर), नंद किशोर 36 (26 बॉल), तहगद आनंद 33 (41 बॉल),सनी 20 (25बॉल), अर्जुन सिंह 3/36, आयुष 2/25, रोहित 2/1