आरा। भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में खेली जा रही भोजपुर जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग (Bhojpur District Senior Division Cricket League) में रविवार को खेले गए मैच में स्टूडेंट इलेवन ( ब्लू) ने स्टार फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब को 32 रनों से हराया।
स्थानीय महाराजा कॉलेज के मैदान पर खेले गए मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए स्टूडेंट इलेवन (ब्लू) की टीम ने 35 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 227 रन बनाए। रोहित कुमार ने सर्वाधिक 72 रन, शुभम कुमार ने नाबाद 58 रन, वरुण राज ने 20 रन ,अजय सम्राट ने 21 रन और तेज प्रताप ने 38 रनों का योगदान किया। स्टार फ्रेंड्स की तरफ से पीयूष ने 1 विकेट, प्रवीण ने 2 विकेट और आदित्य ने 1 विकेट प्राप्त किए।
227 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्टार फ्रेंडस की पूरी टीम 34 ओवर में 195 रन बनाकर आउट हो गई। पीयूष कुमार यादव ने शानदार 77, आदित्य ने 41 रन और हर्ष राज ने 22 रनों का योगदान किया। स्टूडेंट इलेवन ब्लू की तरफ से कनिष्क हर्षवर्धन ने 3 विकेट, मोहित ने 3 विकेट, सोनू ने 1 विकेट और मनीष चौबे ने 2 विकेट प्राप्त किया। इस प्रकार स्टूडेंट इलेवन ब्लू ने यह मैच 32 रनों से जीत लिया। स्टूडेंट ब्लू के शुभम को 34 बॉल पर 58 रन बनाने के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
आज के मैच के निर्णायक बिहार स्टेट पैनल के लक्ष्य मंथन एवं राकेश कुमार थे, स्कोरिंग स्टेट पैनल के रत्नेश नंदन ने की। मैच के दौरान भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष, सचिव एवं स्टार फेन्डस के अध्यक्ष उपस्थित थे।