पटना। विजय मर्चेंट ट्रॉफी (Vijay Merchant Trophy) में छत्तीसगढ़ के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में बिहार की पहली पारी 160 रन पर सिमट गई। बिहार की ओर से तौफिक और अगस्त्या ने सूझबूझ पारी खेली और बिहार और इस स्कोर तक पहुंचाने में मदद की और इस तरह फॉलोऑन खेलने से बिहार की टीम बच गई। छत्तीसगढ़ की दूसरी पारी में 92 रन पर पांच विकेट गिर चुके हैं। छत्तीसगढ़ को कुल 241 रन की बढ़त है।
खेल के दूसरे दिन बिहार ने 1 विकेट पर बिना किसी रन से आगे खेलना शुरू किया। जल्द ही बिहार के तीन और विकेट गिर गए। यश प्रताप 9, ललितेश्वर भदौरिया 3 और आयुष आनंद 3 रन बना कर पवेलियन लौट गए। 21 रन पर बिहार के चार विकेट गिर चुके थे। इसके बाद पिछले मैच में दो शतक जड़ने वाले तौफिक ने आदर्श सिन्हा के साथ मिल कर कुछ देर के लिए संभाला। तौफिक ने एक ओर जहां तेज खेला वहीं आदर्श सिन्हा ने खुंटा गाड़े रखा। इन दोनों के बीच 54 रन की साझेदारी हुई। इसके बाद आदर्श सिन्हा ने अगस्त्या के साथ 58 रन की साझेदारी की और बिहार की पहली पारी का स्कोर 64 ओवर में सभी विकेट खोकर 160 रन तक पहुंच पाया।
तौफिक ने 54 गेंदों में 47 रन दस चौकों की मदद से बनाये। आदर्श सिन्हा ने 118 गेंद में 28 रन बनाये। अगस्त्या ने 76 गेंद में 45 रन बनाये। सत्यम कुमार ने 12 रन बनाये।
छत्तीसगढ़ की ओर से धनंजय नायक ने 71 रन देकर चार, विधान जैन ने 10 रन देकर 1, आदित्य अग्रवाल ने 42 रन देकर चार, आदित्य श्रीवास्तव ने 6 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
छत्तीसगढ़ की दूसरी पारी में 92 रन पर पांच विकेट गिर चुके हैं। कल खेल का तीसरा दिन है। छत्तीसगढ़ के कुणाल सोनी 7 और वी ईशांत राव 6 रन बना कर खेल रहे हैं। बिहार की ओर से दूसरी पारी में आसिफ अहमद ने 36 रन देकर 3,जितेश कुमार उपाध्याय ने 32 रन देकर 1 और सत्यम कुमार ने 24 रन देकर 1 विकेट चटकाये।



