14 C
Patna
Monday, December 16, 2024

37th Sub-Junior Girls National Handball Championship में बिहार का विजय अभियान जारी

छपरा। सारण के बनियापुर प्रखंड अंतर्गत बड़ा लौवा संत जलेश्वर एकेडमी में आयोजित पांच दिवसीय 37वीं सब जूनियर बालिका नेशनल हैंडबॉल प्रतियोगिता (37th Sub-Junior Girls National Handball Championship) के दूसरे दिन लीग के कुल 24 मुकाबले शाम तक हुए।

प्रतियोगिता के दूसरे दिन बिहार ने लीग के दूसरे मैच में तमिलनाडु को 23-6 के अंतर से पराजित कर जीत का अभियान जारी रखा। मैच के अतिथि एसडीओ छपरा अरुण कुमार एवं बीएम एस आई सी एल के डीजीएम प्रमोद कुमार राय ने आयोजन अध्यक्ष विधान पार्षद इंजिनियर सच्चिदानंद राय के साथ खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।

बिहार हैंडबॉल के महासचिव ब्रजकिशोर शर्मा के साथ टेक्निकल कमिटी मैच के संचालन में जुटी रही। आयोजन सचिव संजय कुमार सिंह ने कार्यक्रम का संचालन किया। दूसरे दिन के मैच में बिहार के अलावा दिल्ली, मध्यप्रदेश, पंजाब, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, ओड़िशा, महाराष्ट्र, तेलांगना, दादर नागर हवेली, झारखंड, गुजरात ने अपने पूल का मैच जीता।

देर रात तक फ्लड लाइट की रोशनी में रोमांचक मैच का आनंद लेने के बाद दर्शक विभिन राज्य की संस्कृति से ओत प्रोत संगीत नृत्य का से मंत्र मुग्ध हो रहे है जिसे अलग अलग राज्य से आई महिला खिलाड़ी प्रस्तुत कर रही है।

आयोजन अध्यक्ष विधानपार्षद सच्चिदानंद राय के साथ अतिथियों ने खिलाड़ियों के आवासन एवं भोजन मेस का जायजा लिया। बनियापुर बीडीओ कर्पूरी ठाकुर लगातार पहुंच कर प्रशासनिक व्यवस्था पर नजर बनाए हुए है। इधर सारण जिला हैंडबॉल संघ एवम संत जलेश्वर एकेडमी की पूरी टीम बेहतर प्रतियोगिता के आयोजन में जुटी हुई है।

 

 

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!
Verified by MonsterInsights