बिहार (डीएलसीएल), दिल्ली पीटी विंग एवं मेम्स उत्तराखंड के बीच रायवाला में चल रहे वनडे ट्रेगुलर सिरीज़ में डीएलसीएल बिहार (DLCL) ने लगातार दूसरी जीत दर्ज की है। अभिराज ने 6 चौके व 1 छक्का की मदद से 56 गेंदो में 56 रनो की महत्वपूर्ण पारी खेली। इस दूसरे मुक़ाबले में मेम्स एकेडमी पहले बल्लेबाज़ी करते हुए बादल के 54 एवं हिमांशु के 43 रनो के योगदान से निर्धारित 30 ओवरों में 186 रन बनाए। डीएलसीएल की ओर से दिव्यांश सेंजर ने 5 विकेट झटके जिसके लिए उन्हें मेन ऑफ़ दि मैच दिया गया। जवाबी पारी में डीएलसीएल बिहार ने 30वें ओवरों के पहली बॉल पर ही जीत दर्ज कर ली। डीएलसीएल बिहार की ओर से बल्लेबाज़ी करते हुए अभिराज ने 56, प्रयाण ने 34 एवं पवन ने 25 रनो की पारी खेली। यह मुक़ाबला DLCL बिहार ने 4 विकेट से जीत लिया। मेम्स की ओर से आलोक एवं सक्षम ने 2-2 विकेट झटके।