पटना। पुणे में खेले जा रहे वीमेंस अंडर19 वनडे ट्रॉफी (WOMENS UNDER 19 ONE DAY TROPHY) के अंतर्गत सोमवार को खेले गए मैच में तमिलनाडु ने बिहार को 230 रनों से पराजित किया।
तमिलनाडु ने पहले खेलते हुए निर्धारित 50 ओवर में छह विकेट पर 304 रन बनाये। बिहार की टीम 26.4 ओवर में 74 रन पर सिमट गई।
पुणे के डेक्कन जिमखाना क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मैच में टॉस बिहार ने जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया।
Patna District Senior Division Cricket League में पंचशील सीसी का शानदार आगाज
तमिलनाडु ने पहले खेलते हुए एमए एश्वर्य के 132 रनों की मदद से निर्धारित 50 ओवर में छह विकेट पर 304 रन बनाये। इसके अलावा एम सबरिना ने 39,केपी साथविका ने 14 रन, अनाम रानी ने 73 रन बनाये। अतिरिक्त के सहारे 37 रन बनाये।
बिहार की ओर से नंदनी सिंह ने 33 रन देकर 1, बेबी रोजी ने 76 रन देकर 1, आर्या सेठ ने 39 रन देकर 1, खुशी गुप्ता ने 43 रन देकर 1, याशिता सिंह ने 17 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
जवाब में बिहार की टीम 26.4 ओवर में 74 रन पर ऑल आउट हो गई। बिहार की ओर से श्रुति गुप्ता ने 12, हर्षिता भारद्वाज ने 5, याशिता सिंह ने 30, आर्या सेठ ने 9, सुहानी कुमारी ने 5, नंदनी सिंह ने 4 रन बनाये।
तमिलनाडु की ओर से केबी वमसी ने 13 रन देकर 1, एम भराथी ने 20 रन देकर 2, ईश्वर्या लक्ष्मी आर ने 12 रन देकर 3, केपी साथविका ने 4 रन देकर 1 विकेट चटकाये।