रांची। गुरु गोविंद सिंह स्कूल की टीम ने आज शाखा मैदान में खेले गए वेंचर स्किल अंडर 16 स्कूल क्रिकेट लीग (Venture School Under 16 School League Cricket) में गुरु नानक स्कूल को 115 रनों से पराजित किया।
गुरु गोविंद सिंह स्कूल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 35 ओवर में 7 विकेट पर 213 रन बनाए जिसमें रौनक ने 50, ऋषिकेष ने 39 और लक्ष्मण ने 36 रनों का योगदान किया। ईशान ज्योति को 3 और रवि राज को दो विकेट मिले।
जवाबी पारी में गुरुनानक स्कूल की टीम 25.3 ओवर में 98 रन पर सिमट गई जिसमें रवि राज ने 23 और मोहम्मद रेहान ने 18 रनों का योगदान किया। विवेक कुमार ने 24 रन देकर चार और रिशु ने 8 रन देकर दो विकेट लिये।
वेंचर स्कूल अंडर 14 क्रिकेट टूर्नामेंट बूटी की टीम की भारी जीत
रांची नेहरू स्टेडियम में खेले जा रहे हैं वेंचर स्किल अंडर 14 क्रिकेट टूर्नामेंट में आज बूटी क्रिकेट एकेडमी की टीम ने व्हिज्डम क्रिकेट एकेडमी को 330 रनों से पराजित कर भारी जीत दर्ज की। बूटी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 35 ओवर में 3 विकेट पर 366 रन बनाए।
जवाब में व्हिज्डम टीम 11.5 ओवर में 36 रन पर सिमट गई बूटी की इस जीत में यहां बल्लेबाजी में रेवंत ने 115 रन और पीयूष ने 96 रनों की पारी खेली वहीं आशुतोष ने 58 और रोशन ने 20 रनों की पारी खेली गेंदबाजी में रौनक ने 8 रन देकर 4 सुमित और हर्षित को दो-दो विकेट मिले।