बेगूसराय के गांधी स्टेडियम में आयोजित बेगूसराय प्रीमियर लीग (Begusarai Premier League) के दूसरा लीग मैच बरौनी सुपर किंग्स और बेगूसराय किंग के बीच खेला गया।
बरौनी सुपर किंग्स के कप्तान मो दानिश ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर के मैच में 19वें ओवर में 146 रन पर 8 विकेट खोकर बनाई। बरौनी सुपर किंग्स की ओर से प्रतीक भानू ने 45 रन, मो आलम ने 36 रन बनाए। बेगूसराय किंग्स की ओर से कुमुद रंजन ने 2 विकेट, सूजन गुप्ता ने 2 विकेट प्राप्त किया।
जवाब में उतरी बेगूसराय किंग की टीम 19 ओवर में 65 रन पर पूरी टीम सिमट गई। बेगूसराय किंग की ओर से सर्वाधिक रन आशीष ब्राह्मण ने 21 रन बनाए और सूरज गुप्ता 16 रन बनाए वहीं बरौनी सुपर किंग्स की ओर से रंजीत यादव ने 2 विकेट, अतुल प्रकाश ने 2 विकेट प्राप्त किए। उसके उपरांत बरौनी सुपर किंग्स ने बेगूसराय किंग को 81 रनों से पराजित किया।
आज के मैच का उद्घाटन बेगूसराय के पूर्व महापौर संजय कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उद्घाटन किया। इस अवसर पर आगत अतिथियों का स्वागत क्रिकेट खिलाड़ी दिलजीत कुमार और रंजीत पासवान ने किया।
बरौनी सुपर किंग के प्रतीक भानु को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राज नयन, मृत्युंजय कुमार वीरेश, राजीव रंजन कक्कू, विवेक कुमार, प्रेम रंजन पाठक, शोभित पासवान, रंजीत पासवान, दिलजीत कुमार ने संयुक्त रूप से प्रदान किया।