गुरुवा को गुरुकुल क्रिकेट एकेडमी गया बनाम किरण क्रिकेट एकेडमी जहानाबाद के बीच गया में एक प्रदर्शनी मैच खेला गया जिसमें गुरुकुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
जिसमें गुरुकुल क्रिकेट एकेडमी की तरफ से रोहित कुमार ने सर्वाधिक पचास गेंद पर छियासी रन का बेहतरीन पारी खेलते हुए गया टीम का 35 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 283 रन का विशाल स्कोर खड़ा दिया जिसमे केसीए के तरफ से पियूष नंदन ने सर्वाधिक दो विकेट लिए।
इतनी बड़ी लक्ष्य का पीछा करने उतरी जहानाबाद की टीम के तरफ से सलामी बल्लेबाज पंकज कुमार ने सबसे बेहतरीन पारी साठ गेंद पर पंद्रह चौके और शानदार चार छक्के की मदद से बेहतरीन 115 रन बनाए और इस मैच को एक तरफा जीत दिलाने मदद किए साथ ही में जहानाबाद के तरफ से अंजन कुमार 47, रिशु कुमार 27,और निशांत धोनी ने 26 रन की सहायक पारी खेलते हुए अपने टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। वहीं गया की तरफ से सर्वाधिक उज्ज्वल सिंह ने तीन विकेट लिये।