पटना। बीसीसीआई द्वारा आयोजित सीनियर वीमेंस टी20 चैंपियनशिप में बिहार टीम के हार का सिलसिला जारी है। मंगलवार को खेले गए मैच में जम्मू एंड कश्मीर ने बिहार को 95 रन से पराजित किया।
बिहार ने अभी तक पांच मैच खेले हैं इसमें केवल एक मैच में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ जीत मिली है और तीन में हार। रेलवे के खिलाफ मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था। बिहार का अगला मुकाबला 20 अक्टूबर को गोवा जबकि 22 अक्टूबर को अंतिम मैच गुजरात के खिलाफ होगा।
गुवाहाटी के असम क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए इस मैच में जम्मू एंड कश्मीर ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में दो विकेट पर 141 रन बनाये। जवाब में बहिार की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 46 रन ही बना सकी।
इस मैच में जम्मू एंड कश्मीर ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। शिवंती गुप्ता (56 रन) और एएन तोमर (नाबाद 59 रन) की मदद से जम्मू एंड कश्मीर ने निर्धारित 20 ओवर में दो विकेट पर 141 रन बनाये। इसके अलावा रुबिया सईद ने 18 और रिफात चौधरी ने नाबाद 3 रन बनाये।
बिहार की ओर से एक मात्र विकेट प्रीति प्रिया ने 25 रन देकर चटकाये। एक प्लेयर रन आउट हुआ।
जवाब में बिहार की टीम निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 46 रन ही बना सकी। बिहार की ओर केवल निक्की कुमारी दोहरे अंक में पहुंच सकी। निक्की ने 10 रन बनाये। विशालक्षी ने 2, प्रीति ने 1, कप्तान अपूर्वा कुमारी ने 1, सोनाली प्रिया ने 1, प्रगति सिंह ने 8, अपूर्वा ने नाबाद 7, प्रीति प्रिया ने 5 और तेजस्वी ने नाबाद 1 रन बनाये।
जम्मू एंड कश्मीर की ओर से विश्माह ने 11 रन देकर दो, संध्या ने 7 रन देकर 1, नादिया चौधरी ने 6 रन देकर दो, ए एन तोमर ने 3 रन देकर 1 विकेट चटकाये।