पटना। प्रणय थापा (64 रन) और रक्षित मेहता (75 रन) के अर्धशतकों की मदद से वीनू मांकड़ ट्रॉफी अंडर-19 मेंस वनडे टूर्नामेंट में सौराष्ट्र ने बिहार पर छह विकेटों की जीत हासिल की। बिहार का अगला व अंतिम मुकाबला 14 अक्टूबर को कर्नाटक से होगा।
बिहार ने अबतक चार मैच खेले हैं और केवल 1 में जीत हासिल की बाकी चार में उसे हार मिली है।
कोलकाता के इडेन गार्डन में खेले गए मुकाबले में टॉस हार कर पहले बैटिंग करते हुए बिहार ने 48.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 163 रन बनाये। जवाब में सौराष्ट्र ने 30.2 ओवर में चार विकेट पर 166 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया।
टॉस हार कर पहले बैटिंग करते हुए बिहार ने 48.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 163 रन बनाये।
बिहार की ओर से पवन राय ने 13, कप्तान कुमार श्रेय ने 10, यशस्वी शुक्ला ने 23, उपकप्तान आयुष आनंद ने 53, हर्षित सिंह ने 5, शिवम कुमार ने 11, अनूप कुमार ने नाबाद 23, मो कैफ ने 19, बादल कनौजिया ने 2, मो इजहार ने 2 रन बनाये।
सौराष्ट्र की ओर से ओम कनवार ने 35 रन देकर 3, हितेन कानवी ने 30 रन देकर चार, मानव ने 11 रन देकर 1, अंश ने 18 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
जवाब में सौराष्ट्र ने 30.2 ओवर में चार विकेट पर 166 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। सौराष्ट्र की ओर से प्रणय थापा ने 64 और रक्षित मेहता ने नाबाद 75 रन बनाये। धेय मेहता ने 13 रन की पारी खेली।
बिहार की ओर से मो इजहार ने 34 रन देकर 2, बादल कनौजिया ने 20 रन देकर 1, शिवम कुमार ने 23 रन देकर 1 विकेट चटकाये।