पटना। 25वीं सबजूनियर नेशनल प्रतियोगिता के लिए 36 सदस्यों वाली बिहार सेपक टाकरा दल को बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रविन्द्रण शंकरण और निदेशक सह सचिव पंकज राज ने खेल परिधान प्रदान कर विदा किया और जीत की शुभकामना दी।
ऑल बिहार सेपक टाकरा संघ के सचिव बिजय कुमार शर्मा ने बताया कि बिहार सेपक टाकरा दल कर्नाटक के बेल्गम में आयोजित 25वीं सब जूनियर नेशनल प्रतियोगिता में हिस्सा लेगी जो 3 अक्टूबर से आयोजित की जा रही है।
टीम इस प्रकार है
बालिका वर्ग
काजल कुमारी, गुंजन कुमारी, सोलित कुमारी, कृति कुमारी,अराध्या श्रीवास्तव, सानिया परवीन, आसिया परवीन, संध्या कुमारी, अंजलि झा, प्रांजलि प्रिया, ईशिका सिन्हा, प्रिया चौहान, सोनल कुमारी, अनन्या कुमारी, पूजा कुमारी। कोच-पंकज कुमार रंजन, नमिता कुमारी, मैनेजर-रश्मि कुमारी।
बालक वर्ग
अंकित कुमार,आदित्य राय चौधरी, अंशु कुमार, सिद्धांत कुमार, हर्षित कुमार, निशांत कुमार, आयुष वर्मा, धीरज कुमार, करण कुमार, अनूप कुमार, पार्थ कुमार, चंदन कुमार, आयुष कुमार, अस्तित्व आनंद, आर्यन शर्मा। कोच-डॉ करुणेश कुमार, पंकज कुमार रंजन। मैनेजर-विजय कुमार शर्मा।