माननीय सुप्रीम कोर्ट में बी॰सी॰सी॰आई॰ द्वारा संविधान में संशोधन से संबंधित दायर वाद में बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) के पूर्व प्रवक्ता संजीव कुमार मिश्र एवं बीसीए के वित्त कमिटी के पूर्व सदस्य अजीत कुमार शुक्ला द्वारा संयुक्त रूप से दायर I.A PETITION पर अपना पक्ष रखने के लिए आज कोर्ट के समक्ष सुप्रीम कोर्ट के सुप्रसिद्ध अधिवक्ता अखिलेश कुमार पाण्डेय उपस्थित हुये।
इस मामले की आज माननीय मुख्य न्यायाधीश के बेंच में सुनवाई हुई। कोर्ट ने कूलिंग ऑफ़ से संबंधित बी॰सी॰सी॰आई॰ के वाद को सुनवाई हेतु माननीय न्यायाधीश डी वाय चंदचूड़ की अध्यक्षता वाली समिति को सुनवाई हेतु भेजने का आदेश दिया है।
विदित हो कि बीसीसीआई के कूलिंग ऑफ़ PETITION का कोर्ट में श्री मिश्र एवं श्री शुक्ला द्वारा विरोध किया गया है। कोर्ट में इन दोनो की ओर से इनके वकील श्रीमती शालनी चंद्रा और अभिषेक कुमार पाण्डेय भी उपस्थित हुये।