बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में 24 अगस्त से आयोजित होने वाली 13वीं ध्यानचंद स्मृति बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता (बालक व बालिका) में 16 टीमों को खेलने की अनुमति दी गयी है। प्रतियोगिता लीग-कम-नॉकआउट आधार पर खेली जायेगी। प्रतियोगिता के मैचों का आयोजन राष्ट्रीय नियमानुसार किया जायेगा।
इस बात की जानकारी देते हुए बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर ने बताया कि प्रतियोगिता के मैचों का संचालन सीनियर राष्ट्रीय खिलाड़ी दीपक प्रकाश रंजन,बादल कुमार,राहुल कुमार,विनोद कुमार, नेहा रानी के देखरेख में किया जायेगा।
प्रतियोगिता को सफल बनाने हेतु तैयारियां जोर-शोर से की जा रही है। प्रतियोगिता में भाग लेने वाली विभिन्न टीमों की ओर से कई नवोदित व राष्ट्रीय खिलाड़ी शिरकत करेंगे।