पटना। खिलाड़ियों को समग्र दृष्टिकोण से विकसित करने के अपने उद्देश्य से बिहार की नामी स्पोट्र्स एकेडमी अल्फा स्पोट्र्स एकेडमी ने एक नई पहल शुरू की है। इस नई पहल के बारे में बताते हुए एकेडमी के निदेशक सुमित प्रकाश ने कहा कि एकेडमी में हर सप्ताह एक नामचीन व्यक्ति को आमंत्रित किया जायेगा जो खिलाड़ियों के साथ अपने जीवन के अनुभव साझा करेंगे। अतिथि खिलाड़ियों के साथ अपनी यात्रा, अनुभव, सीख और विश्वास को साझा करेंगे।

उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को यह जानने की जरूरत है कि उनके अंदर भी आगे बढ़ने की शक्ति है और वे आगे बढ़ सकती हैं। इसकी कड़ी में शुक्रवार को स्मिता चौधरी ने अनुभवों को खिलाड़ियों के बीच साझा किया। स्मिता चौधरी ने खिलाड़ियों से बात भी की। खिलाड़ियों को उनकी जीवन से सीख मिली और खिलाड़ियों ने उनकी द्वारा कही बातों पर अमल करने का वचन दिया।

सुमित प्रकाश ने कहा कि अल्फा स्पोट्र्स एकेडमी में न केवल खेल की ट्रेनिंग दी जाती है बल्कि एक अच्छा इंसान बनने की भी प्रेरणा दी जाती है। इसी कड़ी में एकेडमी द्वारा इस मोटिवेशनल कार्यक्रम को शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि आगे हम अलग-अलग क्षेत्रों की नामचीन व्यक्तियों को लायेंगे और वे अपनी जिंदगी की बातों को साझा करेंगे।







