गोवा बैडमिंटन संघ की मेजबानी में नेवेलीम में चल रहे योनेक्स ऑल इंडिया सब जूनियर (15/17) बैडमिंटन टूर्नामेंट के आज तीसरे दिन बिहार के पराग सिंह और सक्षम वत्स ने बालक अंडर 15 एकल में अपने–अपने तीसरे दौर के मैच जीत कर चौथे राउंड में प्रवेश किया।
पराग ने आंध्र प्रदेश के हर्षवर्धन एल. सीधे सेटों में 15–10, 15–11 से मात दी वहीं सक्षम ने राघव धूमक को 15_7, 15–11 से हराया। कल चौथे राउंड के मैच में पराग का मुकाबला मध्यप्रदेश के राजस पिंगले से होगा जबकि सक्षम राजस्थान के सत्यम कोठारी के साथ मुकाबला करेंगे।
बालिका अंडर 15 एकल में श्रीजा अपने दोनो राउंड जितने के बाद आज तीसरे राउंड में राजस्थान के काव्या स्वामी के विरुद्ध अपना मैच 7–15, 11–15 से हार गई। वही बालक अंडर 15 एकल में भी रणवीर सिंह तमिलनाडु के अखिलेश गौड़ के विरुद्ध अपना मैच गवां बैठे। जबकि बालक अंडर 15 युगल में रणबीर और पराग की जोड़ी को तेलांगना के आदी केशवन और के.तुल्ली के विरुद्ध वॉकओवर मिला।