पटना। आगामी 31 जुलाई होने वाले पटना फुटबॉल संघ के चुनाव में इस बार गहमागहमी रहने की खबर पटना फुटबॉल जगत से आ रही है। खबर है कि इस बार फैसले निर्विरोध से नहीं चुनावी तरीके से निकलेंगे।
गर्माहट की वजह है इस बार पटना फुटबॉल संघ के चुनाव में बिहार फुटबॉल संघ के सचिव सैयद इम्तियाज हुसैन की इंट्री होने वाली है। खबर है कि वे सचिव या अध्यक्ष के पद पर अपना नामांकन कर सकते हैं। हालांकि इम्तियाज हुसैन ने इस संबंध में पूछे जाने पर कोई ठोस जवाब नहीं दिया पर खबर है कि पिछले दस दिनों से वे पटना फुटबॉल संघ के पंजीकृत क्लबों के पदाधिकारियों से मिल जुल रहे हैं और अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं।
इस बीच चुनावी समर में पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी और फुटबॉल निर्णायक मनोज कुमार ने सचिव पद पर नामांकन करा चुनावी माहौल को गर्म कर दिया है। नामांकन के पहले दिन कुल 14 लोगों ने नामांकन पत्र को भरा है। चेयरमैन के पद पर समीर कुमार महासेठ, अध्यक्ष के पद पर रामईश्वर प्रसाद उर्फ साधू गोप, संयुक्त सचिव के पद पर कौशल कुमार सिंह, गोपीनाथ दत्ता, सुनील कुमार, उपाध्यक्ष के पद पर श्याम बाबू राय, एलपी वर्मा, शर्मानंद राय, शिवशंकर यादव, कोषाध्यक्ष के पद पर राजेंद्र प्रसाद यादव, कार्यकारिणी सदस्य के पद के लिए रमेश कुमार शर्मा, नरेश पासवान, विजय कुमार सिन्हा उर्फ टिन्नी जी शामिल है।
पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी और फुटबॉल निर्णायक मनोज कुमार इसके पहले भी सचिव के पद पर अपनी दावेदारी ठोंक चुके हैं पर उन्हें हर बार कोई न कोई आश्वसन देकर मना लिया जाता रहा है। पिछले दस साल से संयुक्त सचिव के पद पर रहते हुए मनोज कुमार ने पटना फुटबॉल लीग के संचालन से लेकर अन्य गतिविधियों को सफल कराने में अहम भूमिका निभाई है।
मनोज कुमार ने खेलढाबा से बातचीत में कहा कि इस बार मैं चुनाव लडूंगा। वे कहते हैं कि हार व जीत अपनी जगह है। आज की तारीख तक तो मैं अकेला उम्मीदवार हूं। कल देखते हैं कौन विपक्ष में आते हैं। कोई भी आयें मैं चुनावी मैदान में डटा रहूंगा। हमें पटना के सभी क्लबों का सपोर्ट है।
ऐसे फुटबॉल के दिग्गजों से मिल रही खबर के अनुसार अभी भी समझौता का दौर जारी है। हो सकता है बात बन भी जाए। खैर आने वाले समय में जो भी हो पर छह साल बाद हो रहे पटना फुटबॉल संघ के चुनाव का वर्तमान माहौल काफी गर्म है।
यह है चुनावी प्रक्रिया
नामांकन : 23 व 24 जुलाई
स्कुटनी : 25 जुलाई
नाम वापसी : 26 जुलाई
चुनाव : 31 जुलाई
इन पदों के लिए चुनाव
चेयरमैन-1 पद
अध्यक्ष : 1 पद
सचिव : 1 पद
संयुक्त सचिव : 3 पद
उपाध्यक्ष : पांच पद
कोषाध्यक्ष : 1 पद
कार्यकारिणी सदस्य-7 पद
![This image has an empty alt attribute; its file name is anshul-homes-1-1024x1024.jpg](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2022/07/anshul-homes-1-1024x1024.jpg)
![This image has an empty alt attribute; its file name is ADV-highway-juncation-1-1024x1024.jpg](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2022/07/ADV-highway-juncation-1-1024x1024.jpg)
![This image has an empty alt attribute; its file name is ADV-ASTRO.jpeg](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2020/10/ADV-ASTRO.jpeg)
![This image has an empty alt attribute; its file name is Rakesh-Chess-advertisment-1024x576.jpg](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2022/05/Rakesh-Chess-advertisment-1024x576.jpg)
![This image has an empty alt attribute; its file name is Adv-alpha.jpeg](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2022/03/Adv-alpha.jpeg)
![This image has an empty alt attribute; its file name is Bihar-Cambridge-Cricket-Academy-8.jpeg](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2021/12/Bihar-Cambridge-Cricket-Academy-8.jpeg)
![This image has an empty alt attribute; its file name is JK-International-School.jpg](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2022/06/JK-International-School.jpg)
![This image has an empty alt attribute; its file name is Sushant-kumar.jpg](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2022/06/Sushant-kumar.jpg)
![This image has an empty alt attribute; its file name is adv-Cricketershop.com_-1024x576.jpg](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2022/06/adv-Cricketershop.com_-1024x576.jpg)