पटना। बिहार में महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए अल्फा स्पोट्र्स एकेडमी ने एक बढ़ा कदम उठाया है। वह राज्य के 15 महिला क्रिकेटरों को तीन महीने की विशेष ट्रेनिंग नि: शुल्क प्रदान करेगा। न केवल ट्रेनिंग दी जायेगी बल्कि उन्हें मैच की सुविधा बिहार या उसके बाहर उपलब्ध कराई जायेगी। यह बातें अल्फा स्पोट्र्स एकेडमी के निदेशक सुमित प्रकाश ने खेलढाबा से विशेष बातचीत में कही।
उन्होंने इस ट्रेनिंग प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि हम सबों ने 26 खिलाड़ियों की एक सूची बनाई है। इन खिलाड़ियों का एक सेलेक्शन ट्रायल 23 से 25 जुलाई तक आयोजित किया जायेगा। यह सेलेक्शन ट्रायल पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर सबा करीम की देखरेख में आयोजित होगा। वे खुद 23 जुलाई को एकेडमी में मौजूद रहेंगे। इसमें 15 खिलाड़ियों का चयन किया जायेगा और उन्हें विशेष ट्रेनिंग दी जायेगी जो पूरी तरह से नि:शुल्क होगा।
उन्होंने कहा कि हमारे इस कैंप का टारगेट दो विंदुओं पर है। पहला यह कि ये खिलाड़ी बिहार टीम की ओर से खेलते बीसीसीआई के घरेलू टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन करें और दूसरा वीमेंस आईपीएल। अगले वर्ष बीसीसीआई द्वारा वीमेंस आईपीएल की शुरुआत करने जा रहा है। हमारा उद्देश्य है कि बिहार की महिला क्रिकेटर वीमेंस आईपीएल में खेलने वाली फ्रेंचाइजी टीम में अपनी जगह बनायें। उन्होंने कहा कि अल्फा स्पोट्र्स एकेडमी को उम्मीद है कि हम अपने उद्देश्यों में जरूर कामयाब होंगे।
जिन खिलाड़ियों का हुआ है चयन
एंड्रे वेलू (पटना), अंशु अपूर्वा (पूर्वी चंपारण), अपूर्वा मेहता (पूर्णिया), हर्षिता भारद्वाज (बेगूसराय), कोमल यादव (पूर्णिया), कोमल कुमारी (पटना), मुस्कान वर्मा, निक्की कुमारी (वैशाली), निवेदिता भारती (गोपालगंज), प्रगति सिंह (वैशाली), प्रीति कुमारी (पूर्वी चंपारण), प्रीति प्रिया (पटना), रचना कुमारी (पूर्वी चंपारण),रचना सिंह (सारण), रश्मि कुमारी (गोपालगंज), शोभना साकेत (नालंदा), श्रुति गुप्ता, सोनी ठाकुरी (वैशाली), सौम्या अखौरी (पटना), स्वर्णिमा चक्रवर्ती (पटना), तेजस्वी (पटना), वैदही (पटना), विशालाक्षी (खगड़िया), याशिता सिंह, अर्चना कुमारी, शिखा भारती।