बेगूसराय। स्थानीय श्रीकृष्णा इंडोर हॉल में चल रही लिनिंग बिहार राज्य सबजूनियर (अंडर-13 एंड अंडर-15) बालक व बालिका ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दिन दोनों वर्गों के प्री क्वार्टर और क्वार्टरफाइनल मुकाबले खेले गए। पहले सत्र की समाप्ति के बाद जो परिणाम आये हैं उसके अनुसार पटना और मुजफ्फरपुर का दबदबा रहा।
बालक अंडर-13 एकल में मुजफ्फरपुर के काव्य कश्यप ने नालंदा के जुनैद खान को हरा कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
समस्तीपुर के इशांत राज ने गया के अर्पित कुमार, मुजफ्फरपुर के रहमते आलम ने पटना के निहार कुमार, मुंगेर के असदुल्ला ने पटना के हर्षित राज को हरा बालक अंडर-13 एकल के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
बालिका अंडर-13 के क्वार्टरफाइनल में कटिहार की सौम्या भारती ने पटना की तन्वी आर्या, पटना की सुलेखा कुमारी ने बेगूसराय की मेघा पांडेय,पटना की स्वयं प्रभा ने बेगूसराय की जयंती सिंह और मुजफ्फरपुर की सुहानी कुमारी ने पटना के अनुष्का कुमारी को हरा कर सेमीफाइनल में जगह बनाई है।
बालक अंडर-15 के क्वार्टरफाइनल में मुंगमेर के पराग सिंह ने रोहतास के अमन, पटना के सक्षम वत्स ने मुजफ्फरपुर के रहमते आलम, पटना के अक्षर अर्थव ने समस्तीपुर के ईशांत राज, पटना के रणवीर सिंह ने पूर्णिया के विनीत कुमार को हरा सेमीफाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित की।
बालिका अंडर-15 एकल में पटना की सृजा ने पटना की तन्वी आर्या, मुजफ्फरपुर की सुहानी कुमारी ने औरंगाबाद की नंदनी कुमारी, पटना की स्वयं प्रभा ने समस्तीपुर की चारुलता, कटिहार की सौम्या भारती ने मुजफ्फरपुर की जाह्नवी डुग्गर को सेमीफाइनल में प्रवेश किया।






