पटना। पटना सॉकर एकेडमी ने गोरखा ब्रदर्स को 3-1 से हरा कर नारायण भगत स्मृति फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल में प्रवेश किया। पटना सॉकर एकेडमी की ओर से मो दानिश ने दो और निशांत ने एक गोल दागे। गोरखा ब्रदर्स की ओर उदय थापा ने एक गोल दिया।
गुरुवार को वेटरन का मुकाबला ओम एकादश और मुसल्लहपुर इलेवन के बीच खेला जायेगा। आज के मैच में रेफरी मिथिलेश कुमार, भानू, संजय और जय। टूर्नामेंट के संचालन में विक्की मेहता (युवा शक्ति टीम), विनोद कुमार यादव और बलराज जयंती यादव (प्लेनेट जिम) में महत्वपूर्ण भूमिका है।



