पटना। स्थानीय मदरसा ग्राउंड पर चल रहे नारायण भगत स्मृति फुटबॉल टूर्नामेंट में गुरुवार को खेले गए मैच में सिटी एथलेटिक क्लब ने कंकड़बाग एफसी को 3-0 से पराजित किया। विजेता टीम की ओर अजय कुमार ने 6वें मिनट, सूरज कुमार ने 49वें और 58वें मिनट में गोल दागा।
इस मैच के रेफरी मिथिलेश, पवन, विनोद और जय कुमार थे। प्रतियोगिता के संचालन में विनोद कुमार यादव और विक्की मेहता का योगदान है।