हाजीपुर। वैशाली जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में महुआ के कन्हौली मैदान में चल रहे वैशाली जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग प्रतियोगिता में रविवार को आम्रपाली इलेवन ब्लू, वैशाली एवं वैशाली क्रिकेट एकेडमी, हाजीपुर के बीच मैच खेला गया जिसमें आम्रपाली इलेवन ब्लू की टीम ने वैशाली क्रिकेट एकेडमी की टीम को 87 रन से पराजित कर दिया।
कन्हौली के खेल मैदान में आयोजित क्रिकेट मैच का टास वैशाली क्रिकेट एकेडमी के कप्तान ने जीता तथा पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया। मैच में बल्लेबाजी का आमंत्रण पाकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे आम्रपाली एलेवन ब्लू के खिलाड़ियों ने निर्धारित 25 ओवर के मैच में सभी विकेट के नुकसान पर 192 रनों का स्कोर खड़ा किया।
अपने टीम के लिए बेहतरीन बल्लेबाजी का नमूना पेश करते हुए अखिलेश कुमार ने 78 रन एवं रितिक कुमार ने 74 रनों की पारी खेली जबकि बाकी के बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नही कर सके। वैशाली क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए अंशु कुमार एवं सूरज कुमार ने 03-03 विकेट एवं प्रिंस कुमार ने 02 विकेट लिए।
193 रनों की बड़े विजय लक्ष्य को प्राप्त करने उतरे वैशाली क्रिकेट एकेडमी के खिलाड़ियों ने सभी विकेट के नुकसान पर 105 रन ही बना सके और यह मैच 87 रनों से हार गए। अपने टीम के लिए बल्लेबाजी करते हुए मनीष कुमार ने 29 रन, अंशु कुमार ने 14 रन एवं प्रिंस एवं आयुष्मान ने 10-10 बनाए बाकी के बल्लेबाज अपने टीम के लिए कुछ खास नही कर सके।
आम्रपाली इलेवन ब्लू की ओर से गेंदबाजी करते हुए अविनाश कुमार ने सर्वाधिक 04 विकेट, धीरज ने 02 विकेट तथा सरोज ने 01 विकेट लिए। प्रतियोगिता में साेमवार को जीएसए जूनियर, महुआ एवं खुशी टारगेट क्रिकेट एकेडमी, बिदुपुर के बीच मैच खेला जाएगा।