पटना। प्रसन्नजीत मेहता और सैयद इम्तियाज हुसैन फिर से बिहार फुटबॉल संघ के क्रमश: अध्यक्ष व सचिव चुने गए।
बिहार फुटबॉल संघ की वार्षिक आमसभा की बैठक व चुनाव हाजीपुर के अनामिका होटल में संपन्न हुई जिसमें नई कार्यकारिणी का चुनाव संपन्न हुआ। यह जानकारी देते हुए बिहार फुटबॉल संघ के सचिव सैयद इम्तियाज हुसैन ने बताया कि कार्यवाही शुरू होने से पहले स्व. देवकी नंदन लाल कर्ण (पूर्व सचिव दरभंगा), स्व. मो शोएब (पूर्व संयुक्त सचिव, मुजफ्फरपुर फुटबॉल संघ) और स्व. वीरेन कुमार वर्मा (सचिव भागलपुर) को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन रखा गया।
चुनाव पदाधिकारी के रूप में अवकाश प्राप्त सहायक जिला न्यायधीश गंगा प्रसाद, सहायक निर्वाची पदाधिकारी विनय चंद्र झा अधिवक्ता एवं बिहार ओलंपिक संघ के पर्यवेक्षक पंकज कुमार (उपाध्यक्ष बिहार ओलंपिक संघ) मौजूद थे।
नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के नाम इस प्रकार हैं
अध्यक्ष-प्रसन्नजीत मेहता
आजीवन अध्यक्ष-रामपति सिंह
वरीय उपाध्यक्ष : रवींद्र प्रसाद सिंह
उपाध्यक्ष : प्रदीप कुमार, मो खातिब अहमद, रवींद्र प्रसाद सिंह, डॉ इंतेसारुल हक।
एसोसिएट उपाध्यक्ष : वीरेंद्र कुमार सिंह, प्रभाकर जायसवाल।
सचिव : सैयद इम्तियाज हुसैन
सहायक सचिव-राजेंद्र प्रसाद यादव
कोधाध्यक्ष : मनोज कुमार शर्मा
कार्यकारिणी सदस्य : दिलीप कुमार यादव, मो मासूम रजा, एस इनाम अहमद, अजीत कुमार, मो अशफाक आलम, सुमन कुमार सिंह, संजीव कुमार सिन्हा, शिव शंकर सिंह, राजीव कुमार रंजन, सुरेश कुमार, रवींद्र कुमार, जावेद अशरफ खा, राकेश प्रकाश सिंह, अंशा।