पटना। नेशनल क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) अंडर-19 इंटरनल वनडे में एनसीए ए की ओर से खेलते हुए बिहार के दीपक कुमार ने अर्धशतक जमाया। इस मैच में एनसीए ए ने एनसीए बी टीम पर 3 रन की रोमांचक जीत दर्ज की। यह दीपक का दूसरा अर्धशतक है। दीपक ने छह नंबर पर बैटिंग कर यह अर्धशतक जमाया है।
पुडुचेरी के Siechem Stadium में खेले गए मैच में टॉस एनसीए बी ने जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया।
एनसीए ए ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में सात विकेट पर 280 रन बनाये। एनसीए ए की ओर से बिहार के दीपक कुमार ने 61 गेंद में 5 चौका व 1 छक्का की मदद से 55 रन बनाये। इसके अलावा शिखर मोहन ने 62, सुमित गोदरा ने 72 रन बनाये। परवल सिंह ने 44 रन की पारी खेली।
एनसीए बी की ओर बी पुनिया ने 35 रन देकर 3,मनरुप सिंह ने 40 रन देकर 2,विपराज निगम ने 35 रन देकर दो विकेट चटकाये।
एनसीए अंडर-19 के अन्य इंटरनल मैच में बिहार के सरमन निगरोध ने टीम ई की ओर खेलते हुए 23 रन बनाये।
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2022/06/JK-International-School.jpg)
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2021/12/Bihar-Cambridge-Cricket-Academy-8.jpeg)
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2022/03/Adv-alpha.jpeg)
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2022/05/Rakesh-Chess-advertisment-1024x576.jpg)