रांची। स्थानीय रेलवे यूथ Sports एकेडमी ग्राउंड पर चल रहे गौरव सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को खेले गए मैचों रांची सुपर किंग्स और रातू क्रिकेट एकेडमी ने जीत हासिल की। रांची सुपर किंग्स ने बीसीए को 41 रन जबकि रातू क्रिकेट एकेडमी ने साई ध्रुवा को डीएलएस मेथड से 60 रन से हराया।
पहले मैच में टॉस रांची सुपर किंग्स ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए 16.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 175 रन बनाये। अस्मित ने 96 रन बनाये। जीशान ने 16 रन देकर पांच विकेट चटकाये।
जवाब में बीसीए ने 19.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 134 रन बनाये। वैदिक ने 75 रन की पारी खेली। शिवांशु ने 12 रन देकर पांच विकेट चटकाये। अस्मित को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
दूसरे मैच में रातू क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए 18.1 ओवर में 8 विकेट पर 280 रन बनाये। अनित्य ने 65, अंकित ने 55 रन बनाये। विशु ने 40 रन देकर दो विकेट चटकाये।
जवाब में साई ध्रुवा की टीम 10 ओवर में नौ विकेट पर 9 विकेट पर 92 रन ही बना सकी। कृष ने 48 रन बनाये। अंकित ने 15 रन देकर दो विकेट चटकाये। अंकित को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।