पटना। जेनेक्स क्रिकेट एकेडमी ने साहिल स्टडी सर्किल क्रिकेट क्लब को 110 रन से हरा कर महेंद्र प्रसाद मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।
टॉस जेनेक्स क्रिकेट एकेडमी ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए छह विकेट पर 200 रन बनाये। आयुष ने 64,आर्यन ने 21 और प्रशांत ने 24 रन बनाये।

साहिल स्टडी सर्किल की ओर से राहुल ने दो, सूरज ने 1 और यशस्वी ने 2 विकेट चटकाये।
जवाब में साहिल स्टडी सर्किल सीसी की टीम 90 रन पर ऑल आउट हो गई और इस तरह जेनेक्स क्रिकेट एकेडमी ने यह मैच 110 रन से जीत लिया। पार्थ ने 17, शुभम ने 43 जबकि हर्ष ने 8 रन बनाये।
जेनेक्स क्रिकेट एकेडमी की ओर से आयुष ने 2, प्रशांत ने 3 और अमजद ने दो विकेट चटकाये।
जेनेक्स क्रिकेट एकेडमी की ओर से आयुष आनंद को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
मेजबान बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी के हेड कुंदन शर्मा ने बताया कि शनिवार को दोनों सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबला खेला जायेगा। पहला सेमीफाइनल मुकाबला 11 बजे से जेनेक्स क्रिकेट एकेडमी और यूथ क्रिकेट क्लब के बीच खेला जायेगा। दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला नारायण वर्ल्ड स्कूल और बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी के बीच तीन बजे से खेला जायेगा जबकि फाइनल मुकाबला सात बजे से होगा।



