पटना। बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में उत्क्रमित मध्य विद्यालय सहुरिया पूर्वी,सहरसा में 22 से 24 मई तक आयोजित होने वाली चौथी बिहार राज्य गोल्ड कप ( पुरूष व महिला ) के प्रदर्शन के आधार पर बिहार बॉल बैडमिंटन टीम का चयन किया जायेगा।
बिहार टीम के चयन के लिए पांच सदस्यीय चयन समिति का गठन किया गया है जिसके संयोजक राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के संयुक्त सचिव रंजन गुप्ता एवं सदस्य रामा शंकर चौधरी,दीपक सिंह कश्यप,संतोष कुमार शर्मा व मिताली मित्रा होंगे।
चयनित बिहार पुरूष व महिला बॉल बैडमिंटन टीम 3 से 5 जून तक कोलकाता (पश्चिम बंगाल) में आयोजित होने वाली 17वीं पूर्वी क्षेत्र अंतर राज्य बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप में सहभागिता करेगी। इस बात की जानकारी देते हुए बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर ने बताया कि प्रतियोगिता के सभी मैचों का संचालन राष्ट्रीय नियमानुसार दो कोर्ट पर किया जायेगा।
पुरुष व महिला दोनों वर्गों के मैचों के संचालन अलग-अलग कोर्ट पर किये जायेंगे। आयोजन अध्यक्ष नीतीश यादव,आयोजन सचिव धीरज सम्राट,मुन्ना कुमार,बबलूकुमार के देखरेख में प्रतियोगिता के आयोजन की तैयारी जोर-शोर से की जा रही है।