Thursday, January 29, 2026
Home झारखंडक्रिकेट जमशेदपुर में East Zone Masters T20 Cricket प्रतियोगिता कल से

जमशेदपुर में East Zone Masters T20 Cricket प्रतियोगिता कल से

by Khel Dhaba
0 comment

जमशेदपुर। जमशेदपुर वेटरन स्पोटर्स क्लब के तत्वावधान में पहली 40+ ईस्ट जोन मास्टर्स टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता कल से कीनन स्टेडियम में खेली जाएगी। 8 मई तक होने वाली प्रतियोगिता का उद्घाटन कल सुबह सात बजे हेड Sports टाटा स्टील आशीष कुमार करेंगे। कल धनबाद डायमंड्स और गिरीडीह डायनामाइट के बीच उद्घाटन मैच खेला जाएगा।

वेटरन क्रिकेट इंडिया के बैनर तले होने वाले इस आयोजन को टाटा स्टील खेल विभाग टीएसएफ, जेमीपाल और जेएससीए का समर्थन है। प्रतियोगिता के मुख्य आयोजक अविनाश कुमार ने बताया कि इसमें 6 टीमें जमशेदपुर वेटरंस, धनबाद डायमंड्स, गिरीडीह डायनामाइड, पीटी एमएल आसनसोल, चाईबासा चैलेंजर्स और कलिंगा वारियर्स ओड़िशा की टीमें भाग ले रही है।

कल दूसरा मैच सुबह 10 बजे से चाईबासा और आसनसोल के बीच मैच होगा। अविनाश कुमार ने बताया कि बिहार, बंगाल और ओड़िशा के कई पूर्व रणजी खिलाड़ी प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं। कल ओलंपियन हरभजन सिंह और अंतर्राष्ट्रीय साइकलिस्ट सतवीर सिंह के हाथों मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। सभी टीमें आज देर शाम तक जमशेदपुर पहुंच गयी हैं।

You may also like

Leave a Comment

खेलढाबा.कॉम

खेलढाबा.कॉम, खेल पत्रकार की सोच और बहुत सारे खेल प्रेमियों के सुझाव व साथ का परिणाम है। बड़े निवेश की खेल वेबसाइट्स की भीड़ में खेलढाबा.कॉम के अलग होने की यह भी एक बड़ी वजह है। तो, जिले-कस्बों से बड़े आयोजनों तक की कवरेज के लिए जुड़े रहें खेलढाबा.कॉम से।

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

Laest News

@2025 – All Right Reserved.

Verified by MonsterInsights