पटना। राजधानी पटना से सटे फतेहपुर में स्थित क्रिकेट एकेडमी में चल रहे पटना स्पोट्र्स पार्क क्लब क्रिकेट टूर्नामेंट (Patna Sports Park Club Cricket Tournament) में गुरुवार को खेले गए पहले मैच में मेजबान स्पोट्र्स पार्क क्रिकेट एकेडमी (SPORTS PARK CRICKET ACADEMY) ने साई एकेडमी (SAI ACADEMY) को 18 रन से हराया।
स्पोट्र्स पार्क क्रिकेट एकेडमी की बैटिंग
टॉस स्पोट्र्स पार्क क्रिकेट एकेडमी ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट पर 134 रन बनाये। राजीव कुमार ने 16 गेंद में 3 चौका व 1 छक्का की मदद से 21,सूरज यादव ने 37 गेंद में 3 चौका व 3 छक्का की मदद से 43,हर्ष वर्धन ने 21 गेंद में 1 चौका व 2 छक्का की मदद से 25, कुमार रजनीश ने 2, विराट पांडेय ने 5,संतोष केसरी ने 8,अमित कुमार ने 9, कुमार हेमंत ने 4 रन बनाये।

साई एकेडमी की बॉलिंग
साई एकेडमी की ओर से रौशन कुमार ने 13 रन देकर 3,सोनू कुमार ने 25 रन देकर 1,उत्कर्ष आनंद ने 25 रन देकर 1,सुभाष सिंह ने 26 रन देकर 1, पवन कुमार ने 14 रन देकर दो विकेट चटकाये।
साई एकेडमी की बैटिंग
जवाब में साई एकेडमी की टीम 19.5 ओवर में 116 रन पर ऑल आउट हो गई। अशोक कुमार ने 56 गेंद में 7 चौका व 1 छक्का की मदद से 59,सोनू कुमार ने 14 गेंद में 1 चौका व 1 छक्का की मदद से 15, शिखर गुप्ता ने 11, पवन कुमार ने 7,उत्कर्ष आनंद ने 8, अमरेश कुमार ने 3 रन बनाये। अतिरिक्त से 13 रन बने।
स्पोट्र्स पार्क क्रिकेट एकेडमी की बॉलिंग
स्पोट्र्स पार्क क्रिकेट एकेडमी की ओर से कुमार हेमंत ने 8 रन देकर 3,अमन आनंद ने 38 रन देकर 2, अभिनव सिंह ने 18 रन देकर 1,कुमार रजनीश ने 24 रन देकर 2,अमित कुमार ने 11 रन देकर 1 विकेट चटकाये।




