रोहतास जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान चल रही U-19 सुनील ज्वाला क्रिकेट लीग का दूसरा मैच रोहतास टाइगर वर्सेस एलीट यंस के बीच खेला गया। एलीट यंस ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए एलीट यंस ने निर्धारित 25 ओवर में 10 विकेट ऑल आउट होकर पर 41 पर सिमट गई। अनुराग गिरि ने 15 रन, प्रिंस राज ने 12 रन, प्रिंस यादव ने नाबाद 9 रन बनाये।
रोहतास टाइगर के अमन ने 4, कुंदन ने 2, अब्दुल ने 1 विकेट लिये।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी रोहतास टाइगर की टीम ने मात्र 42 रन बनाने 5 विकेट गंवा दिये पर मैच को 5 विकेट से जीत लिया। निवास ने नाबाद 20 रन, मनु ने 9 रन, विकास ने नाबाद 6 रन बनाये। प्रिंस यादव ने 3 विकेट और प्रिंस कुमार ने 1 विकेट लिया।
मैन ऑफ द मैच रोहतास टाइगर के गेंदबाज अमन यादव को दिया गया। इस मौके पर नीतीश कुमार, शैलेश कुमार, टीम एसोसिएशन बनारसी दादा एवं मेंबर मंटू यादव, , ऋषि कुमार, रोहन मिश्रा, आजाद खान आदि मौजूद थे। अंपायर की भूमिका में सतीश कुमार, धीरज कुमार, स्कोरर अतुल कुमार एवं सर्वश्रेष्ठ एंकर की भूमिका में संजू बाबा जी का बहुत बड़ा योगदान रहा।




