हैंडबॉल संघ इंडिया तथा बिहार हैंडबॉल संघ के संयुक्त निर्देशन में जिला हैंडबॉल संघ शेखपुरा द्वारा बरबीघा (शेखपुरा) में IPL की तर्ज पर हैंडबॉल प्रीमीयर लीग (BHPL) का आयोजन शेखपुरा जिला में होना तय हुआ है।
इस बाबत बिहार हैंडबॉल संघ के महासचिव ब्रजकिशोर शर्मा एवं शेखपुरा जिला हैण्डवॉल संघ के सचिव आचार्य गोपाल जी एसकेआर कॉलेज बरबीघा के कमेटी हॉल में पत्रकार बंधु के साथ वार्ता में बिहार हैण्डवॉल प्रीमियर लीग के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर जिला हैण्डवॉल संघ के अध्यक्ष विशाल, एसकेआर कॉलेज बरबीघा के संतोष कुमार, वरीय खिलाड़ी विकास कुमार, मुकेश कुमार झा, रोहित कुमार, बबलू कुमार उपस्थित थे।
हैंडबॉल संघ के सचिव आचार्य गोपाल जी ने बताया कि बिहार हैंडबॉल प्रीमीयर लीग से हैंडबॉल के के खिलाड़ियों के खेल में में निखार आएगा एवं खेल प्रेमियों की रुचि भी भी हैंडबॉल के प्रति बढ़ेगी तथा नए खिलाड़ियों को भी बहुत कुछ सीखने का मौका मिलेगा। खिलाड़ियों में परस्पर सहयोग की भावना एवं अनुशासन का भी विकास होगा।
बिहार हैंडबॉल प्रीमीयर लीग के बारे में बताते हुए आचार्य गोपाल जी ने कहा कि कहा कि ने कहा कि इसमें पूरे बिहार से कुल 5 टीम का चयन किया गया है। टूर्नामेंट का आयोजन 30 अप्रैल 2022 से 1 मई 2022 तक चलेगी ।
बिहार हैंडबॉल संघ के महासचिव ब्रजकिशोर शर्मा ने बताया कि सभी टीमों का कोचिंग कैंप 24 अप्रैल 2022 से लगेगा।
बिहार केसरी टीम का कोचिंग कैंप बरबीघा शेखपुरा में लगाया जाएगा जिसके कोच मुकेश कुमार झा होंगे।
बिहार टाइगर टीम का कोचिंग कैंप दुलारपुर बेगूसराय में लगाया जाएगा जिसके कोच सौरभ कुमार होंगे।
बिहार ब्रदर्स टीम का कोचिंग कैंप जहानाबाद में लगाया जाएगा जिसके टीम कोच आलोक कुमार होंगे।
रामधारी सिंह दिनकर टीम का कोचिंग कैंप मशरक सारण में होगा जिसके कोच रितेश कुमार होंगे।
लाला बाबू टीम का कोचिंग कैंप बरबीघा शेखपुरा में लगेगा जिसके कोच विकास कुमार होंगे।
सभी टीम 30 अप्रैल को 12:00 बजे तक पहुंच जाएगी। मैच का उद्घाटन 4:00 बजे किया जाएगा। सभी टीमों का आवासन एसकेआर कॉलेज बरबीघा में होगा और सभी मैच एसकेआर कॉलेज बरबीघा के कैंपस के हैंडबॉल ग्राउंड में होगी।