पटना। शुक्ला फुटबॉल एकेडमी ने रेखा देवी मेमोरियल पटना जिला जूनियर डिवीजन फुटबॉल लीग के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।
मंगलवार को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में शुक्ला इलेवन ने न्यू ब्वॉयज एफसी बख्तियारपुर को 1-0 से हराया।
राजधानी के संजय गांधी स्टेडियम में खेले गए मैच के शुरू होते ही शुक्ला फुटबॉल एकेडमी ने मूव बनाना शुरू कर दिया पर न्यू ब्वॉयज एफसी के खिलाड़ी पीछे नहीं थे। दोनों में जोरदार टक्कर हुई और मैच पहले हाफ की समाप्ति की ओर बढ़ रहा था।
पहले हाफ के खेल खत्म होने के छह मिनट पहले शुभम राज ने गोल कर शुक्ला फुटबॉल एकेडमी को 1-0 की बढ़त दिला दी। दूसरे हाफ में दोनों टीमों की ओर से गोल करने का प्रयास किया पर सफलता किसी की खिलाड़ी के हाथ नहीं लगी और अंतत: मैच शुक्ला फुटबॉल एकेडमी ने 1-0 से जीत कर फाइनल का टिकट पा लिया।
न्यू ब्वॉयज एफसी बख्तियारपुर के अमित कुमार और शिवम सिंह को पीला कार्ड दिखाया। पटना फुटबॉल संघ के संयुक्त सचिव मनोज कुमार ने बताया कि बुधवार को दूसरा सेमीफाइनल पटना वारियर्स बनाम सिंह इलेवन के बीच खेला जायेगा। फाइनल 22 अप्रैल को होगा।