कैमूर जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित ओमनी कैमूर जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग का तीसरा मुकाबला प्रिंस क्रिकेट क्लब,चैनपुर और कैमूर क्रिकेट क्लब,भभुआ के बीच खेला गया जिसमें कैमूर क्रिकेट क्लब ने प्रिंस क्रिकेट क्लब को 5 विकेट से हराया।
गुरुवार की सुबह प्रिंस क्रिकेट क्लब के कप्तान नीतीश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी के लिए उतरी प्रिंस क्रिकेट क्लब की पूरी टीम 27.3 ओवरों में सभी विकेट खोकर 151 रन बनायी।
पहला विकेट जल्दी खोने के बाद शिवांश और मो.शहजाद के बीच 85 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई और एक समय बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही प्रिंस सी सी अचानक कैमूर सी सी के स्पिनरों मो.फैसल 22 रन देकर 3 और मयंक राज 17 रन देकर 3 विकेट की घातक गेंदबाजी के समक्ष बिखर गई और उसके 8 विकेट महज 43 रन जोड़ने में पवेलियन लौट गये।
इसके अलावा आसिफ, मनजीत और सौरव ने अपनी टीम की ओर 1-1 विकेट प्राप्त करने में सफल रहे। 152 का लक्ष्य लेकर उतरी कैमूर क्रिकेट क्लब की शुरुआत भी ठीक नहीं रही और महज 19 रन पर 2 विकेट गंवा कर दबाव में आ गई लेकिन गेंदबाजी के बाद बल्लेबाजी में कमाल करते हुए मयंक राज 56 गेंद में 65 रन और प्रदीप यादव 59 गेंद में 39 रन के बीच हुई 104 रन की शतकीय साझेदारी ने लक्ष्य को आसान बना दिया और 24.5 गेंद में ही मैच अपने नाम कर लिया।
प्रिंस क्रिकेट क्लब की ओर से शिवांश ने 2 और कुंदन ने 1 फहीम ने 1 व निशांत ने 1 विकेट चटकाये। मैच की अंपायरिंग भानू पटेल और अनुभव सिंह ने तथा स्कोरिंग नेशाद आलम व सोनल ने किया। कल का मैच कैमूर यूथ सी सी,भभुआ व कैमूर सी ए,भभुआ के बीच जगजीवन स्टेडियम,भभुआ में होगा।






- India vs South Africa, 1st Test Match : ईडन गार्डंस में विकेटों का पतझड़

- U23 स्टेट ए ट्रॉफी एलीट में झारखंड की टीम जीती

- महाराष्ट्र ने U23 स्टेट ए ट्रॉफी एलीट में बिहार को 154 रन से हराया

- अंकिता भकत ने एशियाई तीरंदाजी में स्वर्ण पदक जीता

- अंतर प्रमंडल विद्यालय टेबुल टेनिस में पटना प्रमंडल का दबदबा

- जापान मास्टर्स बैडमिंटन में लक्ष्य सेन का सफर जारी

- जूनियर हॉकी विश्व कप : रोहित की कप्तानी में भारत की 20 सदस्यीय टीम घोषित

- भारतीय रिकर्व पुरुष टीम ने 18 साल बाद जीता एशियाई तीरंदाजी स्वर्ण
