Saturday, August 9, 2025
Home बिहारक्रिकेट BCA के सीईओ मनीष राज ने दिया जवाब, जानें क्या है मामला ?

BCA के सीईओ मनीष राज ने दिया जवाब, जानें क्या है मामला ?

by Khel Dhaba
0 comment
बिहार क्रिकेट एसोसिएशन

पटना। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के सीईओ मनीष राज ने जिला प्रतिनिधि सह क्रिकेट गतिविधियों के प्रभारी द्वारा पूछे गए कारण बताओ नोटिस का जवाब दे दिया है। सूत्रों ने मिली जानकारी के अनुसार जिला प्रतिनिधि सह क्रिकेट गतिविधियों के प्रभारी ने सीईओ से पूछा था कि किसके आदेश के तहत बिहार वीमेंस टी-20 टीम को आपने वेबसाइट पर अपलोड किया है। हालांकि इस संबंध में बीसीए की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं है। मनीष राज द्वारा दिया गया जवाब बीसीए के इंटरनल व्हाटशअप ग्रुप और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इधर मनीष राज पर वीमेंस टीम की एक सदस्य ने भी पैसा लेने का आरोप लगाते हुए बीसीए समेत बीसीसीआई के पदाधिकारियों को ईमेल किया। उसकी भी कॉपी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
यह है सीईओ मनीष राज का जवाब

सेवा मे,
मानननीय अध्यक्ष सह कार्यकारी सचिव,
                  एवं
कमिटी ऑफ़ मैनेजमेंट के सभी सदस्यगण
बिहार क्रिकेट एसोसिएशन, बिहार, पटना ।
 
विषय: मेरे नाम एवं पद का दुरुपयोग किये जाने के सम्बन्ध मे ।
 
महाशय,
 
सविनय पूर्वक आप से आग्रह करना है कि विभिन्न माध्यमी से सूचना प्राप्त हो रहा है कि मैरे नाम एवं पद का गलत इस्तेमाल कर कुछ लोगो के द्वारा खिलाडियों एवं जिला संघो के बीच भ्रम एवं पैसे की उगाही की जा रही है । पूर्व मे भी मुझे इस तरह की जानकारी प्राप्त होतो रही है, जिसकी जानकारी समय-समय पर आप को एवं अन्य सदस्यों को मेरे द्वारा दी जाती रही है ।  दिनाक ११-०४-२०२२ को मेरे मोबाइल पर भी कुछ खेलाडी का फ़ोन आया है जिसमे मेरे नाम पर पैसो के लेनदेन की बात बताई गई है । आज से पूर्व इन किसी भी खेलाडी से या अन्य किसी माध्यम से मेरे द्वारा इनसे कोई बातचीत नहीं हुई थी न ही मै इनको जनता हूँ । आप से आग्रह है कि एक उच्चस्तरिये कमिटी या BCA के एंटी करप्शन के द्वारा इसकी जाँच करवाई जाये, जिससे दोषियों की पहचान कर कार्यवाही हो जिससे बिहार क्रिकेट संघ एवं मेरी छवि को बचाया जा सके।
 
आज कमिटी ऑफ़ मैनेजमेंट के जिला प्रतिनिधि सह कार्यकारी क्रिकेट संचालन श्री संजय सिंह के द्वारा मेरे से कारण पृश्या की गई है जिसमे उन्होने मुझसे पूछा है कि चयन समिति के द्वारा समर्पित टीम लिस्ट को बिना उनके अनुमति के वेबसाइट पर कैसे डाला गया है?
 
महोदय सविनय बताना चाहता हूँ कि बिहार क्रिकेट संघ के संविधान / नियमावली के खंड २४ के उपखंड ३ मे स्पस्ट वर्णन है कि क्रिकेट एवं अंपायर कमिटी अपना रिपोर्ट सीईओ को समर्पित करेगे। आप से पूर्व मे एवं आप के समय भी क्रिकेट कमिटी अपना टीम लिस्ट सीईओ को देती रही है एवं सीईओ के द्वारा वेबसाइट पर डाला जाता रहा है। क्रिकेट कमिटी के द्वारा किसी भी अन्य व्यक्ति को टीम लिस्ट देना, नियमानुसार नहीं है एवं नियमावली का उल्लंघन है। बिहार क्रिकेट संघ के संविधान / नियमावली के खंड २७ के उपखंड १५ एवं १६ मे मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) को निर्देशित किया गया है है कि किसी भी कमिटी या सब कमिटी के द्वारा समर्पित रिपोर्ट को वेबसाइट पर अपलोड करना/करवाना है । विदित हो कि दिनाक ११-०४-२०२२ को मेरे द्वारा सारी जानकारी आप को एवं श्री संजय जी को दी गई है । समय की अल्पता एवं खिलाडियों  के हित मे मेरे द्वारा चयन समिति के द्वारा समर्पित टीम लिस्ट को वेबसाइट पर डाला गया है, इसके बाद भी उनका यह ईमेल कई सवालो को जन्म देता है? यदि मेरे द्वारा चयन समिति (जो एक स्वतंत्र इकाई है) के द्वारा समर्पित टीम लिस्ट को नियमानुसार सूचित करते हुए यदि वेबसाइट पर डालना कोई गलत कदम है तो मै अपनी अज्ञानता के लिए कमिटी ऑफ़ मैनेजमेंट के सभी सदस्यों से क्षमाप्राथी हूँ ।
 
मेरे लगातार स्मारक देने/बोलने के बाद भी जिसके साक्षी BCA के कर्मचारीगण है, BCCI को खिलाडियों  के इनवॉइस जिला प्रतिनिधि सह कार्यकारी क्रिकेट संचालन के द्वारा नहीं भेजा गया है। न है उनके द्वारा ODMS के लिए महिला टी-२0 की संशोधित सूची प्राप्त हुई है ।  मेरा अनुरोध है कि खिलाडियों के हित मे खिलाडियों के इनवॉइस BCCI को भेजने का, ODMS की लिस्ट रजिस्ट्रेशन हेतु, अभी जाने वाली महिला टीम के ड्रेस एवं अन्य की व्यवस्था अविलम्ब करवाया जाए।
 
 
धनयवाद
मनीष राज,
मोबाइल – 9934353637

You may also like

Leave a Comment

खेलढाबा.कॉम

खेलढाबा.कॉम, खेल पत्रकार की सोच और बहुत सारे खेल प्रेमियों के सुझाव व साथ का परिणाम है। बड़े निवेश की खेल वेबसाइट्स की भीड़ में खेलढाबा.कॉम के अलग होने की यह भी एक बड़ी वजह है। तो, जिले-कस्बों से बड़े आयोजनों तक की कवरेज के लिए जुड़े रहें खेलढाबा.कॉम से।

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

Laest News

@2025 – All Right Reserved.

Verified by MonsterInsights