भागलपुर। भागलपुर ने लखीसराय को 69 रन से हरा कर हेमन ट्रॉफी अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट के अंगिका जोन में अपने खिताबी अभियान की शुरुआत की।
भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड में खेले गए मैच में टॉस भागलपुर ने जीता और पहले भागलपुर ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए 49.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 221 रन बनाये। जवाब में लखीसराय की टीम 152 रन पर सिमट गई। भागलपुर के अभिषेक कुमार को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
मैच का लेखा जोखा
भागलपुर की बैटिंग : 49.2 ओवर में 221 रन पर ऑल आउट
कप्तान बासुकीनाथ ने 40 गेंद में 11 रन बनाये
विकास यादव ने 34 गेंद में 3 चौका की मदद से 25 रन बनाये
सचिन कुमार ने 9, मयंक चौधरी ने 10 रन बनाये
अनुभव कुमार ने 72 गेंद में 3 चौका व 1 छक्का के सहरो 40 रन बनाये
सूर्यवंशम ने 53 गेंद में 3 चौका व 1 छक्का के सहारे 46 रन बनाये
शहाबुद्दीन खान ने 18 गेंद में 1 चौका की मदद से 11 रन बनाये
विष्णु कुमार ने 21 गेंद में 1 चौका व 3 छक्का के सहारे 28 रन बनाये
अतिरिक्त के सहारे 30 रन बने
लखीसराय की बॉलिंग
सचिन ने 33 रन देकर दो विकेट चटकाये
धनंजय सिंह ने 46 रन देकर दो विकेट चटकाये
प्रणय प्रसाद ने 26 रन देकर 3 विकेट अपनी झोली में डाले
साहिल, आकाश और रवि सिंह ने क्रमश: 35,41 व 30 रन देकर 1-1 विकेट चटकाये
लखीसराय की बैटिंग : 48 ओवर में 152 रन पर ऑल आउट
रवि सिंह ने 67 गेंद में 3 चौका की मदद से 28 रन बनाये
सुदर्शन कुमार सिंह ने 37 गेंद में 2 चौका की मदद से 15 रन की पारी खेली
प्रणय प्रसाद ने 66 गेंद में 4 चौका की मदद से 48 रन नबाये
साहिल कुमार ने 17 गेंद में 2 छक्का की मदद से 14 रन बनाये
सचिन कुमार ने 19 गेंद में 1 चौका की मदद से 11 रन बनाये
अतिरिक्त के सहारे 15 रन बने
भागलपुर की बॉलिंग
विष्णु कुमार ने 24 रन देकर 1 विकेट चटकाये
अभिषेक कुमार ने 18 रन देकर 3 विकेट झटके
सूर्यवंशम ने 22 रन देकर 1 विकेट लिये
सचिन कुमार ने 39 रन देकर 1 विकेट चटकाये
शहाबुद्दीन खान ने 30 रन देकर 3 विकेट झटके
मैच के हीरो
प्लेयर ऑफ द मैच : अभिषेक कुमार
बेस्ट बैटर एंड बॉलर : प्रणय प्रसाद।






- अंकिता भकत ने एशियाई तीरंदाजी में स्वर्ण पदक जीता

- अंतर प्रमंडल विद्यालय टेबुल टेनिस में पटना प्रमंडल का दबदबा

- जापान मास्टर्स बैडमिंटन में लक्ष्य सेन का सफर जारी

- जूनियर हॉकी विश्व कप : रोहित की कप्तानी में भारत की 20 सदस्यीय टीम घोषित

- भारतीय रिकर्व पुरुष टीम ने 18 साल बाद जीता एशियाई तीरंदाजी स्वर्ण

- मेंस अंडर-23 स्टेट ए ट्रॉफी एलीट ग्रुप : ओड़िशा से हारा झारखंड

- डफी की शानदार गेंदबाजी, न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को आठ विकेट से हराया

- टेनिस : भारतीय महिला टीम की निगाह बिली जीन किंग कप पर
